दुनिया के सबसे ज्यादा बुक होने वाले टूरिस्ट स्पॉट, कोलोसियम है टॉप पर

Views : 5140  |  0 minutes read

विदेश घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह जानना जरूरी होता है कि कौन सी जगह लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। वैसे तो हर देश में घूमने की तमाम जगहें होती हैं, लेकिन हाल ही में टूर प्लानर ट्रिप अडवाइजर ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2018 के सबसे ज्यादा बुक होने वाले स्पॉट्स के बारे में बताया गया है।

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

लिस्ट में भारत के नहीं मिली जगह

रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 की इस सूची में रोम का कोलोसियम पहले नंबर पर रहा। इसके बाद वैटिकन सिटी का म्यूजियम और तीसरे नंबर पर न्यू यॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी। इन तीनों जगहों पर रेकॉर्ड विदेशी पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। हालांकि इस सूची में भारत का कोई भी टूरिस्ट प्लेस जगह नहीं बना पाया। यहां तक कि दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल भी इस सूची में शामिल नहीं हो पाया।

सैग्राडा फैमिलिया

2018 में सबसे ज्यादा बुक किए गए टूरिस्ट स्पेस

ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सूची दुनियाभर के 1 लाख 40 हजार साइट्स पर बुक किए गए टूरिस्ट प्लेस के विश्लेषण के बाद बनाई गई है। ट्रिप अडवाइजर ने 2018 के लिए अपनी सबसे अधिक बुक किए टूरिस्ट स्पेस को रैंक दिया और बताया कि पहली रैंक वाला कोलोसियम, एक पूर्व ग्लैडिएटर क्षेत्र है जो कि लगभग 2,000 साल पुराना है और यहां एक बार में 50,000 से अधिक टूरिस्ट आ सकते हैं।

पैलेस ऑफ वर्सेल्स

लोगों के बीच बेहतरीन देखने की चाह

वहीं वेटिकन संग्रहालयों में सैकड़ों साल से पादरियों द्वारा एकत्रित कला का एक विशाल संग्रह है, जिसमें रोमन मूर्तिकला और पुनर्जागरण कला के महत्वपूर्ण उदाहरण शामिल हैं। गैलरी स्पेस द्वारा चुना गया यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कला संग्रहालय है। स्वतंत्रता और लोकतंत्र के सार्वभौमिक प्रतीक के रूप में मान्यता प्राप्त स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी 1886 से न्यू यॉर्क के बंदरगाह पर मौजूद है। ट्रिप अडवाइजर के प्रवक्ता हेले कोलमैन के मुताबिक इस साल टूरिस्टों की गहमागहमी काफी रही और अब भी बुकिंग बढ़ती जा रही है। लोग दुनिया के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस देखने में काफी रुचि दिखा रहे हैं।

दुनिया में सबसे अधिक बुक किए गए टूरिस्ट प्लेस

1. कोलोसियम, रोम
2. वैटिकन म्यूजियम
3. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, न्यू यॉर्क
4. लौवरे म्यूजियम, पैरिस
5. आइफिल टावर, पैरिस
6. सैग्राडा फैमिलिया, बार्सिलोना
7. गोल्डन गेट ब्रिज, सैन फैंसिस्को
8. स्टोनहेंज, एमेसबरी, यूके
9. पैलेस ऑफ वर्सेल्स, फ्रांस
10. कैनाल ग्रांड, वेनिस

COMMENT