लियोनेल मेसी: दुनिया के महान फुटबॉल प्लेयर का आज बर्थ डे है!

Views : 5327  |  0 minutes read

आज स्पोर्ट्स की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले मेसी का बर्थडे है। दुनिया भर में लोग मेसी के नाम का जाप करते हैं, उसके जैसा बनना चाहते हैं लेकिन नियोनल मेसी एक ही है। अर्जेन्टिना और बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अब 32 साल के हो चुके हैं।

मेसी के बर्थडे को जितना भी सेलिब्रेट कर लें फैन्स फिलहाल काफी दुखी भी हो रहे होंगे। मेसी तेजी से अपने करियर के आखिरी सालों की ओर बढ़ रहे हैं। अधिकतर फ़ुटबॉल खिलाड़ी अपनी 35 के लगभग रिटायर हो ही जाते हैं।

मेसी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह अपने रिटायरमेंट को जितना खींच पाएंगे वो ऐसा करेंगे। लेकिन अगर 38 साल की उम्र तक भी वो खेलते रहें तो भी उसमें सिर्फ 6 साल ही बाकी हैं।

मेसी ने इंटरनेशनल लेवल पर टूर्नामेंट जीतने के अलावा फुटबॉल में सब कुछ हासिल कर लिया है। मेसी के लिए सबसे बड़ी बात अब अर्जेंटिना के लिए कप जीतना है।

इस सपने के करीब वो कई बार आ चुके हैं। 2014 में विश्व कप फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब कोपा अमेरिका की ओर अर्जेन्टीना की नजर है जहां रविवार को अर्जेन्टीना क्वाटर फिनाले में आ चुकी है।

अगर अगले महीने कोपा अमेरिका कप अर्जेन्टीना जीत जाती है तो लोगों में ये विश्वास चरम पर होगा कि मेसी दुनिया के बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी है।

इस सम्मान के लिए कई और उम्मीदवार भी रेस में है जैसे पेले, डिएगो माराडोना, अल्फ्रेडो डी स्टेफानो, जोहान क्रूफ़ और हां क्रिस्टियानो रोनाल्डो। आइए जानते हैं कि मेसी के नाम पर कौनसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

687 मैच में 603 गोल के साथ मेसी बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाला प्लेयर है। सेसर रॉड्रिग्ज अल्वारेज़ 232 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मेसी अर्जेंटीना के लिए भी रिकॉर्ड गोल करने वाले हैं 2005 से अपने देश के लिए नेट 67 गोल कर चुके हैं। किसी भी खिलाड़ी ने मेसी (पांच बार) से अधिक बैलोन नहीं जीता है रोनाल्डो भी मेसी के साथ इसी नंबर पर है। मेसी ने 6 यूरोपीय गोल्डन शू भी जीते हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।

मेसी ने ला लीगा के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड सात बार जीता। 10 बार यूईएफए टीम ऑफ़ द सीज़न बने। और छह बार ला लीगा में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बने। मेसी पांच बार ला लीगा के गोल को सबसे ज्यादा असिस्ट करने वाले प्लेयर बने।

मेसी ने छह अलग-अलग सत्रों में किसी भी अन्य खिलाडियों की तुलना में अधिक चैंपियंस लीग गोल किए हैं और चार बार बार्सिलोना के साथ यूरोपीय फुटबॉल की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीती। वह एक कैलेंडर साल में (2012 में 91 गोल) सबसे ज्यादा गोल करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखते हैं।

ऐसे रिकॉर्ड और खेल के साथ ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो फुटबॉल के इतिहास में भी मेसी के आस पास नजर आते हैं। पिच पर जब भी वो फोर्म में होते हैं पैरों से हमेशा जादू ही होता है। मेसी की बांए पैर के हिट को रोक पाना भगवान के भी बस की बात नहीं। हैपी बर्थ डे मेसी।

COMMENT