करीना से पहले इन सेलिब्रेटीज ने भी पहना था स्नेक चोकर, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें…

Views : 6224  |  0 minutes read

जब फैशन की बात हो तो ज्वैलरी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। फेस्टिव सीजन हो या शादी की धूम, ज्वैलरी के बिना महिलाओं का लुक अधूरा नजर आता है। इन दिनों फैशन में चोकर ज्वैलरी खासी ट्रेंड में चल रही है। 70 के दशक का ये ज्वैलरी डिजाइन आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए ये ट्रेंडी ज्वैलरी सभी की पहली पसंद बनी हुई है।

चोकर ज्वैलरी का एक ओर नया उदाहरण देखने को मिला। बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्री कही जाने वाली करीना कपूर ने हालिया अपने स्टैनिंग लुक से सभी को दिवाना बना दिया। करीना के इस लुक में सबसे ज्यादा चर्चे उनके द्दारा पहने गए स्नेक चोकर नेकलेस के हुए। ये चोकर सैट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। अपने इस हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज में करीना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल के मामले में उनके मुकाबले बॉलीवुड में दूसरा कोई सानी नहीं।

ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने स्नेक चोकर को अपना स्टाइल बनाया हो। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक स्नेक चोकर की दिवानगी खूब देखी जा सकती है। आपको जानकर हैरानी हो मगर करीना के इस स्नेक चोकर की कीमत करीब 38 लाख रुपये है।

ऐश्वर्या भी कर चुकी है इस ट्रेंड को फॉलो

जब जब ऐश्वर्या रेड कारपेट पर उतरती हैं वो अपने लुक से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं। साल 2006 में एक बार फिर कान के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आई। ऐश्वर्या ने ब्लू कलर के गाउन में स्नेक चोकर को कैरी किया था। उनका ये लुक कान्स फिल्म फेस्टिवल के बेहतरीन लुक्स में शामिल है।

स्नेक चोकर की दिवानी हैं, हॉलीवुड अभिनेत्रियां

स्नेक चोकर को सबसे ज्यादा पसंद हॉलीवुड अभिनेत्रियां करती हैं। साल 2019 में ऑस्कर के रेड कारपेट पर अमेरिकन एक्ट्रेस चार्ली थेरोन स्नेक चोकर पहने नजर आईं।

इसके अलावा एंडी मैकडोनेल, रशेल विज, जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस भी स्नेक चोकर में नजर आ चुकी हैं।

COMMENT