‘डांस इंडिया डांस’ की जज बनकर हर एपिसोड के इतने करोड़ ले रही हैं बेबो

Views : 4830  |  0 minutes read

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों फिल्मों के अलावा टीवी पर रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के 7वें सीजन में बतौर जज के रूप में नज़र आ रही हैं। इस शो की जज बन कर करीना काफी सुर्खियों में हैं। इस शो से करीना का टीवी पर डेब्यू हो चुका है। लेकिन यहां बात उनके डेब्यू की नहीं उनकी फीस की है। खबरों के अनुसार इस शो के लिए बेबो जितनी फीस ले रही हैं उस हिसाब से वे इंडियन टेलीविजन की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीना को डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के हर एपिसोड के लिए तीन करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इतनी फीस को लेकर इस शो से पहले करीना ने कहा था कि वो जो कुछ भी डिजर्व करती हैं वो उन्हें मिल रहा है।

सबसे अधिक मेहनताना पाने वाली एक्ट्रेस की बात पर करीना ने कहा कि, ‘हमें टीवी के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। इसलिए फीस तो अच्छी मिलेगी ही। जब मेल जज को अच्छा मेहनताना मिलता सकता है तो फीमेल जज को क्यों नहीं? ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई मेन स्ट्रीम एक्ट्रेस अपने कॅरियर के पीक प्वॉइंट पर आकर किसी शो की जज बनी है। तो जाहिर है कि मुझे उतना मिलना चाहिए जितने की मैं हकदार हूं, क्योंकि मैं अपने दिन के 8 घंटे दे रही हूं।’

करीना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच काफी संतुलन बनाकर चलती आगे बढ़ना जानती हैं। इस पर वह कहती हैं कि ‘मैं एक कामकाजी मां हूं लेकिन मुझे अपने बेटे के साथ भी वक्त बिताना है। मैं उसके डिनर करने से पहले घर पहुंचना चाहती हूं। इसके बाद मैं पूरा समय उसके साथ बिताती हूं।’

बता दें कि करीना ने हाल ही में इरफान खान के साथ अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग खत्म की है। फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई थी। इसके अलावा करीना के पास फिल्म ‘गुड न्यूज’, ‘तख्त’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी है।

COMMENT