बीसीसीआई ने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया को लिखा पत्र, खाने के मैन्यू में नहीं होना चाहिए बीफ

Views : 4196  |  0 minutes read

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आॅस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के खाने पीने के मैन्यू में कुछ चीजों को हटाने के लिए आॅस्ट्रेलिया को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार टीम के मैन्यू में से बीफ से संबंधित किसी भी चीज को शामिल नहीं किया जाएगा वहीं बीसीसीआई ने सीए से कहा है कि वो इस बार टीम के कुछ शाकाहारी खिलाड़ियों का भी ध्यान रखे और उनके लिए सब्जियां और दाल की व्यवस्था जरूर रखे। टीम इंडिया को दो महीने के लंबे दौरे पर आॅस्ट्रेलिया के लिए इसी महीने रवाना होना है, ऐसे में उससे पहले बीसीसीआई ने अपने दौ अधिकारियों को आॅस्ट्रेलिया का जायजा लेने भेजा था जिसके बाद क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच खिलाड़ियों को बीफ नहीं परोसे जाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई के मैन्यू से हुआ था विवाद

 

 

 

टीम इंडिया को बीफ से दूर रखने के लिए बीसीसीआई का ये फैसला दरअसल इंग्लैंड में हुए विवाद से जुड़ा है। टीम इंडिया के इसी साल संपन्न हुए इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई ने टीम का मैन्यू ट्वीट किया था जिसमें बीफ पास्ता शामिल था। बीसीसीआई के इस ट्वीट से फैंस और कुछ संगठनों ने अपनी ओर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद बोर्ड ने अब टीम को बीफ नहीं परोसे जाने का फैसला किया है।

COMMENT