क्या आप भी हैं प्रोफेशनल क्रिकेटर तो मत करना ये हरकत, वर्ना गली में भी नहीं खेल पाओगे

Views : 3952  |  0 minutes read

क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने की हसरत रखने वाले बच्चों और उदीयमान क्रिकेटरों के लिए एक बहुत ही जरूरी सूचना है। बीसीसीआई फर्जी तरीके से अपनी जन्म तिथी चेंज कराने वाले खिलाड़ियों पर अगले साल से बड़ी कार्रवाई करने पर विचार करने जा रही है। इस कार्रवाई के तहत यदि किसी खिलाड़ी के जन्म प्रमाण पत्र में फर्जी जानकारी पाई जाती है तो उसे बीसीसीआई से संबंधित किसी भी खेल संघ या बोर्ड से दो साल तक क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं मिल पाएगी और उसका देश या अपने राज्य के लिए क्रिकेट खेलने का सपना वहीं का वहीं चूर हो सकता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही अपने इस फैसले को लेकर एक सर्कुलर जारी कर सकता है। अमूमन देखा जाता है कि अपने बच्चे को प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने के चक्कर में कई लोग उसके जन्म प्रमाण पत्र में तारीख को कम करवा देते हैं जिससे कि उसे ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल जाए। लेकिन अब बीसीसीआई ने नियमों को सख्त करने का फैसला कर लिया है।

कैसे लगता है इस बात का पता

खिलाड़ी की सही उम्र पता करने के लिए बोर्ड उसका मेडिकल टेस्ट करवाती है। जिसमें खिलाड़ी के ब्लड सैंपल से पता लग जाता है कि उसकी उम्र कितनी हो सकती है। ये टेस्ट घरेलू टूर्नामेंट जैसे कि अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 में आवश्यक रूप से देना होता है। कई राज्यों में तो इस टेस्ट में फेल होने पर आजीवन क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाने जैसा भी प्रावधान है।

COMMENT