पाकिस्तान में होगा अगला एशिया कप, बीसीसीआई ने दिया अपना जवाब

Views : 3339  |  0 minutes read

2020 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है जिसके लिए पाकिस्तान ने एशिया की सभी क्रिकेट बोर्ड को आमंत्रण भेजा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पीसीबी को अपना जवाब भेज दिया है। बीसीसीआई ने पीसीबी से कहा है कि यदि पाकिस्तान अपनी धरती पर ये टूर्नामेंट कराता है तो किसी भी सूरत में टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

बता दें कि इस साल एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी जिसमें पाकिस्तान ने भाग लेने से मना कर दिया था। बाद में मजबूरन बीसीसीआई को ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराना पड़ा था। ढाका में आयेजित हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भी बीसीसीआई के अधिकारियों ने पीसीबी को अपना जवाब दे दिया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने अपने अधिकारियों को पाकिस्तान जाकर सुरक्षा के इंतजामों की देखरेख करने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है।

साल 2008 से ही पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने को लेकर आजतक कोई सहमति नहीं बन पाई है। दोनों देशों के बीच उपजे राजनीतिक तनाव के कारण क्रिकेट शुरू करने के लिए पीसीबी द्वारा किए गए सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं और वो बार बार बीसीसीआई पर मुकदमा चलाने की धमकी भी दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान अपने घरेलू टी 20 लीग पीएसएल को पाकिस्तान की सरजमीं पर आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

COMMENT