ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं दिखेगा ये स्टार

Views : 2976  |  0 minutes read

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले टीम में थोड़ बदलाव किया है। बोर्ड ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दोनों सीरीज से बाहर कर उन्हें लंबा आराम देने का मन बनाया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अपना काफी कहर बरपाया और पूरी सीरीज में सर्वाधिक 21 विकेट लिए।

बुमराह की जगह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में हैदराबादी पेसर मोहम्मद सिराज लेंगे वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका स्थान सिद्धार्थ कौल को दिया गया है। बुमराह को टीम से बाहर करने के पीछे उन्हें विश्वकप से पहले लंबा आराम देने का कारण बताया जा रहा है।

हां, विश्वकप से पहले बुमराह इस साल आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल इंग्लैंड की सरजमीं पर जून में विश्वकप का आयोजन होगा जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी।

COMMENT