टीम इंडिया की नई जर्सी पर दिखेगा एमपीएल, बीसीसीआई ने NIKE की जगह बनाया नया किट स्पॉन्सर

Views : 2318  |  3 minutes read
Team-India-New-Kit-Sponsor-MPL

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) की सहायक कंपनी ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज’ को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी। यह कंपनी नाइकी की जगह लेगी। बीसीसीआई ने कपंनी के साथ करार दिसंबर 2023 तक के लिए किया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से एमपीएल की सेवाएं शुरू होगी

भारतीय टीम 3 वन-डे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले एकदिवसीय मैच से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम की पोशाक और अन्य सामान अब एमपीएल द्वारा प्रयोजित होंगे। इसके साथ ही MPL अब अपना व्यावसायिक हित भी साधेगी। कंपनी टीम इंडिया के फैंस को अपने स्टोर से टी-शर्ट व अन्य चीजें भी बेचेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि एमपीएल अभी IPL की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ा हुआ है। अब भारतीय पुरुष टीम, महिला टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम की जर्सियों में भी MPL छपा दिखाई देगा।

बीसीसीआई चीफ गांगुली ने करार पर खुशी जताई

एमपीएल के साथ हुए इस करार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, ‘इस साझेदारी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले सामान भारतीय क्रिकेट फैन तक पहुंचाना है, यह सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात होगी।’ वहीं, बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘हमें टीम इंडिया के लिए और देश में खेल के व्यापार के लिए एक नई सीमा पार करनी है। हम MPL स्पोर्ट्स जैसे युवा भारतीय ब्रांड के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित है।’

Read More: न्यूजीलैंड दौरे का हॉटस्टार पर नहीं होगा प्रसारण, इस OTT ऐप पर देख सकेंगे मैच

उल्लेखनीय है कि नाइकी ने बीसीसीआई के साथ वर्ष 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था, जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं था, जितना नाइकी ने किया था। हालांकि, अब प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किए जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी।

COMMENT