बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की नई अनुबंध लिस्ट, जानें किसको लगा झटका कौन हुआ मालामाल?

Views : 4794  |  0 minutes read
chaltapurza.com

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यहां तक कि क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलि भी अमीरी के मामले में भारत से बहुत पीछे हैं। आईसीसी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू भारत से ही आता है। बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड होने के नाते खिलाड़ियों को सैलरी देने के मामले में भी दूसरे देशों से बहुत आगे है। बीसीसीआई हर साल क्रिकेटरों से अनुबंध की एक नई लिस्ट जारी करता है। इसके तहत वह इन खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा सालाना एक निश्चित फीस का भी भुगतान करता है। बीसीसीआई ने वर्ष 2019 के लिए नई अनुबंध लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुछ खिलाड़ियों को झटका लगा तो कुछ मालामाल हो गए हैं। आइये जानते हैं बीसीसीआई की नई अनुबंध लिस्ट में किस खिलाड़ी को किस श्रेणी में रखा गया है…

chaltapurza.com

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ए प्लस श्रेणी से बाहर

बीसीसीआई की ओर से गुरुवार देत रात जारी की गई नई वार्षिक अनुबंध लिस्ट से टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन शिखर धवन और मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार को झटका लगा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि, इन को अनुबंध से बाहर नहीं किया गया है। नये अनुबंध के अनुसार, कप्तान विराट कोहली, एक दिवसीय उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ए प्लस श्रेणी में रखा गया है।

chaltapurza.com
विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को ए श्रेणी में शामिल किया

नई वार्षिक अनुबंध लिस्ट के मुताबिक, जहां भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को जहां ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है वहीं, टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज रिषभ पंत को ए श्रेणी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया (पुरुष) के वार्षिक अनुबंध के लिए चार श्रेणी निर्धारित कर रखी हैं। इसके तहत वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी कैटेगरी तय करता है। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध के अलावा मैच फीस, मैच में प्रदर्शन के आधार पर भी ईनाम मिलते हैं। इसके अलावा अधिकांश क्रिकेट खिलाड़ियों को कई विज्ञापन मिल जाते हैं, जिसके जरिए ये मोटी कमाई करते हैं। साथ ही आईपीएल भी कमाई का बड़ा जरिया है।

chaltapurza.com
इस प्रकार हैं टीम इंडिया (पुरुष) की नई ग्रेड

ग्रेड ए+ – इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपए भुगतान किया जाता है। इस श्रेणी में फिलहाल विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

ग्रेड ए – इस श्रेणी में शामिल किए गए क्रिकेटरों को पांच करोड़ रुपए सालाना प्राप्त होते हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, शिखर धवन, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है।

ग्रेड बी – इस ग्रेड में अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ रुपए मिलते हैं। इसमें
उमेश यादव, कुलदीप यादव, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या शामिल हैं।

Read More: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के ‘ख़ास’ आदमी को हुई 47 महीने की कैद, जानें कौन है यह व्यक्ति?

ग्रेड सी – यह बीसीसीआई की सीनियर टीम खिलाड़ियों की लास्ट ग्रेड है जिसके तहत इसमें शामिल प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये सालाना भुगतान किया जाता है। इसमें अधिकांशत: वे खिलाड़ी शामिल होते हैं जिन्हें यातो कम मौके मिलते हैं या खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में रखा जाता है। फिलहाल इस ग्रेड में दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और खलील अहमद को शामिल किया गया है।

COMMENT