नए साल की शुरूआत में आॅस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रही तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। वहीं जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड में शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी बीसीसीआई ने हाथों हाथ ही टीम का ऐलान कर दिया है।
टीम में पूर्व कप्तान और नियमित विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी की वापसी हो गई है। टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इस बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज के लिए पांड्या ब्रदर्स के नाम से मशहूर क्रुनाल और हार्दिक एक साथ राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने मैदान पर उतर सकते हैं। टीम में अभी दो विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक को ही बरकरार रखा गया है वहीं टेस्ट टीम का हिस्सा बने ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है हालांकि उनका चयन टी-20 टीम में हो गया है।
बता दें कि टीम इंडिया का चयन अगले साल जून में इंग्लैंड की धरती पर शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप को देखते हुए किया जा रहा है। जहां पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की फॉर्म को इन दोनों देशों के दौरे पर परखा जाएगा। चयनकर्ताओं ने पहले भी इस बात की ओर इशारा किया था कि आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के इन्हीं खिलाड़ियों में से विश्वकप के लिए टीम का चयन किया जाएगा और कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म भी यहां परखी जाएगी। टीम इंडिया 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी तो वहीं 23 जनवरी से 10 फरवरी के बीच उसे 5 वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), के.एल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू,दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव,युजवेंद्र चहल, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान,) रोहित शर्मा (उपकप्तान), के.एल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।