जमीन पर गिरते हुए बैट्समैन ने लगाया सिक्सर, वीडियो वायरल

Views : 4356  |  0 minutes read

एक बल्लेबाज ने जमीन पर गिरने के बावजूद जोरदार छक्का लगाकर सबको हैरत में डाल दिया है। बल्लेबाज का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है और सब इस हैरतभरे प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। 20 साल के इस बल्लेबाज का नाम शिवम है जिसका ये वीडियो क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर डाला है।

शिवम दिल्ली के लिए 2014 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेल चुके हैं और विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। एक मैच के दौरान शिवम आॅफ स्टंप के बाहर जाती बॉल को लॉन्ग आॅन की ओर धकेलने के प्रयास में अपना बैलेंस खो बैठे और शॉट लगाते हुए जमीन पर गिर गए। शिवम का लगाया हुआ शॉट छक्के में तब्दील हुआ और जमीन पर गिरने के तुरंत बाद ही शिवम उठ खड़े हुए।

 

https://www.facebook.com/AakashChopraOfficial/videos/517016725459870/?t=5

 

 

COMMENT