दुनिया में कोरोना का खौफ बना हुआ है और इस वक्त लोग चमगादड़ को लेकर बेहद सतर्क हैं। इस बीच बिग बी अमिताभ बच्चन के बंगले में एक चमगादड़ घुसने पर अफता तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद घबरा कर बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस मामले में जानकारी दी।
जलसा में इस तरह घुसा चमगादड़, ट्वीट पर बोले बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस घंटे की खबर, क्या आप यकीन करेंगे,ब्रेकिंग न्यूज, एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस गया है और हमने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला, कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा है”।
Read More: कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिलेंगे इस तरह काफी बदलाव
खबर सुनकर फैंस हुए चिंतित
अमिताभ ने जैसे ही इस मामले की जानकारी ट्वीट कर दी उसके बाद फैंस भी चिंतित हो गए और लगातार ट्वीट,कमेंट कर फैंस बच्चन को अपना ध्यान रखने व सुरक्षित रहने की बात कहने लगे हालांकि इस दौरान कई लोग मजाक करने से भी नहीं चूके।
चमगादड़ को लेकर दुनिया में है खौफ
गौरतलब है कि दुनिया में सबसे पहले कोरोना वायरस की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और तब से लेकर अब तक मीडिया में ऐसी खबरें बनी हुई हैं कि कोरोना चमगादड़ के माध्यम से ही इंसानों मे फैला है जिसके बाद लोग इस पक्षी को लेकर बेहद सतर्क व डरे हुए हैं।