अब सिक्का उछालकर नहीं किया जाएगा टॉस आॅस्ट्रेलिया शुरू करेगा ये नई परंपरा

Views : 2709  |  0 minutes read

धीरे धीरे बदल रहे क्रिकेट के खेल में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पारंपरिक टॉस करने के तरीके में आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक नई परंपरा शुरू करेगा जो उनकी घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में देखी जा सकेगी। 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही बिग बैश लीग में सिक्का उछालकर नहीं बल्कि बैट उछालकर फैसला किया जाएगा। इसके साथ ही मैच रैफरी द्वारा सिक्का उछालने के बाद दिए जाने वाले आॅप्शन ‘हैड्स’ और ‘टेल्स’ का नाम भी बदलेगा। अब दोनों टीम के कप्तानों को ‘फ्लैट’ या ‘हिल्स’ किसी एक में से चुनना होगा। टॉस के दौरान मैच रैफरी को बल्ला हवा में इस तरह बल्ला उछालना पड़ेगा कि वो पूरी तरह से घूमकर जमीन पर आ सके। हैड्स और टेल्स की जगह लेने वाले फ्लैट और हिल्स को ये नाम बल्ले के आकार की वजह से दिए गए हैं जिसमें फ्लैट मतलब बल्ले का आगे वाला समतल हिस्सा होगा तो वहीं हिल्स का मतलब बल्ले के पीछे पहाड़ीनुमा भाग से होगा।

क्यों किया जा रहा है ऐसा

बैट टॉस कही जाने वाली इस परंपरा को क्यों शुरू किया जा रहा है इसका ठीक ठीक जवाब तो नहीं मिल पाया है मगर बिग बैश लीग के आयोजकों का कहना है कि इस लीग में दर्शकों को हर बार कुछ नया देखने को मिलता है ऐसे में लीग के आठवें संस्करण में बैट टॉस इजाद किया गया है। इस परंपरा को शुरू करने की प्रेरणा बच्चों द्वारा गली क्रिकेट में बैट उछालकर टॉस करने से ली गई है जो भारत में काफी प्रचलित है।

COMMENT