अमेरिका का राष्ट्रपति बनने वाले अफ्रीकी मूल के पहले व्यक्ति थे बराक ओबामा

Views : 4194  |  4 minutes read
Barack-Obama-Biography

एक प्रसिद्ध वकील व पूर्व में अमेरिका के राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले बराक ओबामा 4 अगस्त को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। ओबामा वर्ष 2009 से 2017 तक संयुक्त राज्य अमेरिका को प्रेसीडेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त है। ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह अफ्रीकी मूल के पहले व्यक्ति थे, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर चुना गया था। इस खास अवसर पर जानिए पूर्व अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा के जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Barack-Obama-

ओबामा का प्रारंभिक जीवन व शिक्षा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का जन्म 4 अगस्त, 1961 को यूएसए के हवाई राज्य स्थित होनोलूलू शहर में हुआ था। उनकी माता एक अमेरिकी श्वेत स्टैनले अन्न दुन्हम और पिता केन्या के एक अश्वेत व्यक्ति थे। ओबामा को बचपन में बैरी के नाम से बुलाया जाता था। जब ओबामा छोटे थे, तब ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। बराक ओबामा की उम्र जब करीब 6 साल थी, तब उनकी मां ने एक इं‍डो‍नेशियाई व्यक्ति से शादी कर लीं। बाद में ओबामा का बचपन नाना-नानी के घर अमेरिका में बीता।

हार्वर्ड लॉ रिव्यू के पहले अफ्रीकी अमेरिकी अध्यक्ष रहे

ओबामा ने वर्ष 1983 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण कीं। वर्ष 1988 में उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल में एडमिशन लिया और वर्ष 1991 में लॉ में स्नातक की डिग्री पूरी की। ओबामा हार्वर्ड लॉ रिव्यू के पहले अफ्रीकी अमेरिकी अध्यक्ष रहे। वह वर्ष 1992 से साल 2004 तक शिकागो लॉ स्कूल में संवैधानिक कानून का अध्यापन करने वाले नागरिक अधिकार अटॉर्नी और एक अकादमिक बन गए।

जिससे प्यार हुआ फिर उसी से कर ली शादी

शिकागो में एक लॉ कंपनी में नौकरी के दौरान बराक ओबामा की मिशेल रॉबिन्सन से मुलाकात हुई और इसके बाद उन्हें मिशेल से प्यार हुआ। आगे दोनों ने वर्ष 1992 में शादी कर लीं। इन दोनों की दो बेटियां है- मालिया और साशा ओबामा।

ओबामा का राजनीतिक सफर

बराक ओबामा ने वर्ष 1997 से 2004 इलिनॉयस राज्य के सीनेट में तीन कार्यकाल पूरे करने के पूर्व सामुदायिक आयोजक के रूप में कार्य किया। उन्होंने नागरिक अधिकार अधिवक्ता के रूप में भी प्रैक्टिस की। इसके बाद वर्ष 2005 से 2008 तक इलिनॉयस से अमेरिकी सीनेटर रहे। 110वें कांग्रेस में लॉबिंग व चुनावी घोटालों, पर्यावरण के बदलाव, नाभिकीय आतंकवाद और युद्ध से लौटे अमेरीकी सैनिकों की देखरेख से संबंधित विधेयकों के निर्माण में उन्होंने सहयोग दिया।

शांति का ‘नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित हैं ओबामा

109वें कांग्रेस में अल्पसंख्यक डेमोक्रैट सदस्य के रूप में बराक ओबामा ने पारंपरिक हथियारों पर नियंत्रण तथा संघीय कोष के प्रयोग में अधिक सार्वजनिक उत्तरदायित्व का समर्थन करते विधेयकों के निर्माण में सहयोग दिया। ओबामा ने 20 जनवरी, 2008 से 20 जनवरी, 2017 तक अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के तौर पर सेवा दीं। ओबामा को वैश्विक शांति मे उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2009 में शांति का ‘नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

Barack-Obama-with-Wife

कई बुक भी लिख चुके हैं ओबामा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कई लोकप्रिय पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। इनमें ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादरः ए स्टोरी ऑफ रेड एंड इन्हेरिटेंस’ का प्रकाशन तो लॉ स्कूल से स्नातक होने के कुछ दिनों बाद हुआ था। वहीं, ‘द ओडेसिटी ऑफ होफ’ भी उनकी प्रसिद्ध किताबों में से एक है। उनकी पुस्तक पर आधारित ऑडियो बुक को वर्ष 2006 में प्रतिष्ठित ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ मिला था।

Read: अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने 14 साल की उम्र में बॉडी-बिल्डिंग को चुना था बतौर करियर ऑप्शन

COMMENT