पिज्जा के शौकीनों के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा है Domino’s pizza

Views : 3687  |  0 minutes read
Domino's Pizza

दुनियाभर में जारी आर्थिक मंदी की मार का असर अब फूड प्रोडक्ट डोमिनोज पिज्जा पर भी दिख रहा है। यूनाइटेड किंगडम की यह कंपनी घाटे की कारण चार देशों से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में है।

डोमिनोज ब्रिटेन की सबसे बड़ी पिज्जा डिलीवरी कंपनी है। उसके मुताबिक कंपनी चार देशों में बहुत ज्यादा नुकसान में चल रही है जिसकी वजह से इन देशों से अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। डोमिनोज की इस घोषणा के बाद इन देशों के लोगों को अब यह पिज्जा खाने को नहीं मिलेगा।

बता दें कि डोमिनोज पिज्जा के लिए भारत के लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि डोमिनोज ने यह फैसला भारतीय बाजार से नहीं बल्कि यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन आदि से उसे लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है।

रॉयटर्स की खबरों के अनुसार इस फैसले को लेकर डोमिनोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइल्ड ने कहा, ‘हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जिन देशों में हमें घाटा हो रहा है वहां के आकर्षक बाजारों का हम प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं। हम वहां इस कारोबार के सर्वश्रेष्ठ मालिक नहीं हैं।’

विश्लेषकों ने कहा कि इस कदम से डोमिनोज अपने मुख्य बाजार ब्रिटेन और आयरिश बाजारों में ध्यान केंद्रित कर सकेगा। नए सीईओ के लिए इन बाजारों में खुद का अधिक मजबूती से पेश करने का मौका मिलेगा। इसके बाद डोमिनोज के शेयरों में 4.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि ब्रिटेन की पिज्जा कंपनी डोमिनोज मूल रूप से अमेरिका Dominos Pizza Inc की ही फ्रेंचाइजी कंपनी है।

COMMENT