क्या योग नहीं करने की वजह से सत्ता से बाहर हो गई कांग्रेस!

Views : 5500  |  0 minutes read

योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। रामदेव योग करने के साथ ही देश की राजनीति पर भी बयानबाजी करते रहते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि बाबा रामदेव बीजेपी और प्रधानमंत्री के मुरीद हैं। कांग्रेस को बाबा रामदेव ने कई बार आड़े हाथ लिया है। इस बार योग गुरु बाबा रामदेव ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के हारने की वजह भी बता दी है।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पहले मध्यप्रदेश में आयोजित हुई एक प्रेस कॉफ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस की ये पीढ़ी योग से दूरी बनाए हुए है इसलिए उन्हे राजयोग मिलने में भी दिक्कत आ रही है। बाबा रामदेव ने कहा कि योग ना करने की वजह से ही कांग्रेस को चुनाव में हार झेलनी पड़ी है।

 

इंदिरा और नेहरू छिपकर करते थे योग

बाबा रामदेव को योग का काफी इतिहास मालूम है। अपने ज्ञान का परिचय देते हुए बाबा रामदेव ने इस कॉफ्रेंस में बताया कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू छिप—छिपकर योग करते थे। वो बोले लुके—छिपे योग करते थे मगर उनकी आने वाली पीढ़ियों ने उसको सम्मान नहीं दिया। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुलेआम योग करते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग योग करते हैं उनको भगवान अपना आशीर्वाद देते हैं।

23 मई को मनाया जाए मोदी दिवस

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बाबा रामदेव ने बीजेपी के पक्ष में अपना कोई बयान दिया है इससे पहले भी बाबा रामदेव ने कई ऐसे बयान दिए हैं। हाल ही में रामदेव ने कहा था कि 23 मई यानि बीजेपी के चुनाव जीतने के दिन को मोदी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। रामदेव ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर ‘बड़े काम’ किये जाएंगे। योगगुरू 21 जून को महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस भी भाग लेंगे।

COMMENT