बर्थडे: आयुष्मान खुराना का तीन साल की उम्र में घरवालों ने बदल दिया था नाम

Views : 7003  |  4 minutes read
Actor-Ayushmann-Khurrana-

हालिया वर्षों में हिंदी सिने-प्रेमियों का अपने टैलेंट से दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आज 14 सितंबर को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल किया जाता है, जो फिल्मों में अपने किरदार को लेकर लगातार प्रयोग करते रहे हैं। उनके अब तक के फिल्मी करियर को देखें तो पाएंगे कि आयुष्मान को पर्दे पर अलग-अलग किरदारों में ढलने की महारथ हासिल है। बिग बजट फिल्मों की बजाय वह उन फिल्मों में काम करना पसंद करते है, जो सीधे आम जनता से जुड़े और क्रिटिक्स की तारीफें बटौर सकें। आज आयुष्मान की गिनती बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में की जाती है। इस खास अवसर जानिए फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना के अबतक के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

Actor-Ayushmann-Khurrana

निशांत खुराना था आयुष्मान का बचपन का नाम

अभिनेता आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में मॉं पूनम और पिता पी. खुराना के घर में हुआ था। उनका बचपन का नाम निशांत खुराना था। लेकिन जब वे तीन साल के थे उनके माता-पिता ने उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया। आयुष्मान ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जॉन हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई डीएवी कॉलेज से की।

Ayushmann-Khurrana

उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स डिग्री ली है। इस दौरान वह पांच साल तक थिएटर से भी जुड़े रहे। उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी बॉलीवुड अभिनेता हैं। फिल्मों के अलावा आयुष्मान गाने गाते हैं और कविताएं लिखने का भी शौक रखते हैं। आयुष्मान खुराना ने साल 2008 में अपनी गर्लफ्रेंड ताहिरा कश्यप से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे बेटा विराजवीर खुराना और बेटी वरूष्का खुराना हैं।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं अभिनेता आयुष्मान खुराना

थिएटर से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना मल्टी-टैलेंटेड हैं। वह एक एक्टर होने के साथ ही एंकर और सिंगर भी हैं। फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान को एमटीवी ‘रोडीज-2’ जीतने पर पहचान मिलीं। उन्होंने बतौर आर.जे रेडियो में भी काम किया। इसके बाद आयुष्मान ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया। उन्होंने कई रियलिटी शो होस्ट किए, जिसके बाद उन्हें काफी हद तक लोग पहचानने लगे।

साल 2012 करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ

वर्ष 2012 आयुष्मान खुराना के करियर का सबसे महत्वपूर्ण साल साबित हुआ। इसी साल आयुष्मान ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में स्पर्म डोनर का किरदार करने वाले आयुष्मान को उनकी डेब्यू फिल्म ने सभी का चहेता बना दिया। फिल्म की सफ़लता के बाद आयुष्मान की झोली में, ‘बेवकूफियां’, ‘नौटंकी साला’, ‘हवाईजादा’  जैसी फिल्में तो आई, मगर ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन साल 2015 में एक बार फिर आयुष्मान पर्दे पर अपना दमखम दिखाने में सफल साबित हुए।

इस साल उनकी ‘दम लगा के हईशा’ रिलीज हुई, जिसने बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाने का काम किया। इस फिल्म की सफलता के बाद तो मानों जैसे आयुष्मान के करियर को पंख लग गए। उन्होंने ‘मेरी प्यारी बिंदु’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुंध’, ‘आर्टिकल-15’ जैसी कम बजट की फिल्में की, जो दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय के दम पर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का दिल जीत पाईं।

बहुत कम समय में हासिल किया नेशनल फिल्म अवॉर्ड

फिल्मी दुनिया में नेशनल अवॉर्ड मिलना किसी भी कलाकार के लिए ख़ास होता है। आयुष्मान खुराना ने बहुत कम समय में ही यह सम्मान अपने नाम कर लिया। उन्हें उनकी फिल्म ‘अंधाधुंध’ के लिए बेस्ट एक्टर का ‘नेशनल अवॉर्ड’ मिला। खुराना को मिला यह सम्मान दिखाता है कि वे कला की दुनिया में एक मुकाम तक पहुंच चुके हैं। वह निरंतर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, ताकि एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें।

हालिया वर्षों में इन प्रोजेक्ट्स में अभिनय करते आए नज़र

अभिनेता आयुष्मान खुराना के हालिया वर्षों के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ और अनुभूति कश्यप द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘डॉक्टर जी’ व अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित ‘एन एक्शन ​हीरो’ में अहम किरदार निभाते नज़र आए। हाल ही में आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल-2’ रिलीज हुई है। इसे सिने-दर्शकों से अच्छा प्यार मिल रहा है।

Read: महिमा चौधरी ने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में रखा था कदम, डेब्यू फिल्म रही हिट

COMMENT