ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर, 15 साल की कोको गॉफ ने ओसाका को हराया

Views : 3343  |  3 minutes read
naomi-osaka-vs-coco-gauff

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे साल 2020 के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में 5वें दिन सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। अमेरिका की 15 वर्षीय खिलाड़ी कोको गॉफ ने पिछली बार की चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका को कड़े मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। विश्व महिला टेनिस में 67 नंबर की खिलाड़ी गॉफ ने शुक्रवार को दुनिया की नंबर-4 खिलाड़ी नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब 1 घंटा 7 मिनट तक चला।

Australian-Open-2020

अमेरिकी खिलाड़ी ने सेरेना से ली है ट्रेनिंग

विश्व की टॉप टेनिस खिलाड़ियों में से एक जापान की ओसाका पर जीत के बाद अमेरिकी युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ ने कहा, ‘दो साल पहले जूनियर वर्ग के पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गई थी, लेकिन मैं आज यहां हूं। इस समय में अपने आप से सिर्फ यही कहूंगी कि बस लड़ते रहो, क्योंकि कोर्ट पर कब क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।’ उभरती हुई टेनिस सनसनी गॉफ ने कहा कि ऑफ़ सीजन में वह सेरेना विलियम्स से ट्रेनिंग लेती थीं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सेरेना भी खेलतीं तो वह नर्वस नहीं होतीं और ज्यादा आक्रमक होकर खेलतीं।

यूएस ओपन की हार का हिसाब चुकता किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ और जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका के बीच यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले ओसाका ने पिछले साल यूएस ओपन में गॉफ को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस बार अमेरिकन खिलाड़ी कोको गॉफ पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही है। जबकि ओसाका ने पिछले साल यानि वर्ष 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर ग्रैंडस्लैम टाइटल जीता था।

आईपीएल-13: राजस्थान रॉयल्स ने रॉब कैसल को बनाया तेज गेंदबाजी कोच

ऑस्ट्रेलियन ओपन में डिफेंडिंग चैम्पियन ओसाका से पहले शुक्रवार को ही 7 बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी उलटफेर का शिकार हुईं। सेरेना को 27वीं सीड चीन की वांग कियांग ने मुकाबले में 6-4, 6-7, 7-5 से हराया। अब तक के अंतर्राष्ट्रीय टेनिस कॅरियर में 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुकी सेरेना विलियम्स को ऑस्ट्रेलियन ओपन में 8वीं सीड मिली थी। लेकिन अपने से काफी कम रैंक की कियांग के सामने उन्होंने घुटने टेक दिए और मुकाबला हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

 

COMMENT