ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा क्रिकेट खेलना

Views : 5676  |  0 minutes read
Glenn-Maxwell

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक ख़ास वजह से क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। वे श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए। इससे टीम को बड़ा झटका लगा, लेकिन कंगारू टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज जीत ली है। लेकिन उसके खब्बू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। साइकोलॉजिस्ट माइकल लॉयड ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल को अपनी दिमागी स्थिति को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते हैं मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने सीरीज के बीच में खुद ही इस बारे में बताया है कि वे क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते हैं। ऐसे में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए मैक्सवेल की जगह टीम में डीआर्सी शॉर्ट को शामिल कर लिया है। मैक्सवेल के निर्णय लेने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह शॉर्ट को टीम में शामिल किया। शॉर्ट फिलहाल मार्श वनडे कप मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं। वह शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सपोर्ट टीम साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर माइकल लॉयड ने कहा कि मैक्सवेल ने अपनी दिमागी स्थिति को देखते हुए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है। वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी रहेंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।

Glenn-Maxwell
उम्मीद है कि वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे: टीम मैनेजर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने ग्लेन मैक्सवेल के क्रिकेट से दूरी पर कहा, ‘खिलाड़ियों की देखभाल करना हमारा प्राथमिकताओं में शामिल है। खिलाड़ियों और स्टाफ की देखभाल करना सबसे ऊपर है। मैक्सवेल को हमारा पूरा समर्थन है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विक्टोरिया के सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर ग्लेन मैक्सवेल की केयरटेकिंग से जुड़े सभी काम करेगी, जिससे वे जल्द मैदान पर वापसी कर सके। हम सभी से अपील करते हैं कि वे मैक्सवेल और उनके परिवार को आराम से रहने दें और उनकी निज़ता का सम्मान करें।’ ओलिवर ने आगे कहा कि ग्लेन मैक्सवेल टीम के खास खिलाड़ी और बेहद अहम सदस्य हैं। उम्मीद है कि वे जल्द ही मैदान पर लौटेंगे।

Read More: भारत के पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे हैं क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी रमन से प्यार करते हैं और दोनों काफ़ी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों का रिलेशनशिप इतना ख़ास है कि एक-दूसरे की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। माना जाता है कि मैक्सवेल और विनी रिश्ते को नेक्सट स्टेज पर ले जाकर शादी करते हुए इसे नया नाम दे सकते हैं।

COMMENT