जैसा की हमने पहले भी बताया था भारतीय खिलाड़ियों को भड़काने के लिए कंगारू खेमा मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ से छींटाकशी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आज बॉक्सिंग टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। सबसे पहले भारत के लिए डेब्यू करने वाले कर्नाटक के 27 वर्षीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की बात करेंगे जिन्होंने अपने पहले मैच में ही शानदार अर्धशतक जड़ते हुए भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। हनुमा विहारी के साथ ओपनिंग करने आए मयंक ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और अपने डेब्यू मैच में ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। मयंक की शानदार बैटिंग आॅस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स को शायद पची नहीं और उन्होंने कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसी बातें कह डाली जिसकी उनसे शायद उम्मीद भी की जा सकती थी।
पूर्व आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव ओ कीफ ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का मजाक उड़ाया है और भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता पर भी सवाल खड़े किए। कीफ ने कहा कि अग्रवाल ने भले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैंटीन स्टाफ या वेटरों के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा हो लेकिन वो आॅस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं कर पाएंगे। कीफ के साथ आॅस्ट्रलियाई दिग्गज शेन वॉर्न और मार्क होवार्ड भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। कीफ के अलावा पूर्व आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने भी मयंक के लिए कहा कि घरेलू क्रिकेट में उनका 50 रनों का औसत आॅस्ट्रेलिया में 40 का आंका जाता है।
It might just be me, but it's pretty uncool to ridicule the FC comp of another country while using dubious stereotypes for a cheap laugh…
— Melinda Farrell (@melindafarrell) December 26, 2018
बता दें कि मयंक अग्रवाल के पिछले दो घरेलू सत्र शानदार रहे हैं जहां उन्होंने 15 मैचों में 60 की औसत से 1516 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। मयंक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 302 रन रहा है।
कमेंट करने वाले स्टीव ओ कीफ का भी प्रदर्शन देख लीजिए
मयंक पर टिप्पणी करने वाले आॅस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर स्टीव ओ कीफ ने अपने कॅरिअर में केवल 26 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें मात्र 55 विकेट हासिल हुए और पूरे कॅरिअर में केवल एक अर्धशतक बनाया है।
Pretty sure this will be the last commentary stint for O'Keefe. Racism will not go unnoticed by officials. #AUSvIND
— Manya (@CSKian716) December 26, 2018
कीफ के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर आॅस्ट्रेलिया और भारत के क्रिकेट फैंस ने उनकी क्लास लगा डाली है।