भारत-आॅस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एक ऐसी चीज का तोड़ निकला जिसका हो पाना मुमकिन नहीं था

Views : 3321  |  0 minutes read

भारत ने आॅस्ट्रेलिया को उसी की जमीं पर टेस्ट और वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रचा। मगर इस सीरीज में आॅस्ट्रेलिया ने एक ऐसी चीज का तोड़ निकाला जो कभी मुमकिन होता नहीं दिख रहा था। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली की और कोहली के लिए वनडे सीरीज कोई खराब नहीं रही हां मगर वो इस सीरीज में हमेशा एक ही बॉलर द्वारा आउट किए गए।

कोहली को पूरी सीरीज में आॅस्ट्रेलिया गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने आउट किया। इतना हीं नहीं रिचर्डसन ने कोहली को काफी परेशान भी करके रखा। बता दें कि विराट कोहली के अब तक के कॅरिअर में उन्हें कभी किसी बॉलर ने लगातार आउट नहीं किया है और दुनिया में बहुत कम ही ऐसे बॉलर हैं जो कोहली को परेशान करते हों। अब ऐसा माना जा रहा है कि रिचर्डसन ने कोहली को आउट करने का तोड़ निकाल लिया है जो कि कभी मुमकिन होता नहीं दिख रहा था।

कोहली के विकेटों की हैट्रिक लेने वाले रिचर्डसन को इस बार आईपीएल की बोली में भी शामिल किया गया था मगर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। अब कोहली और रिचर्डसन के बीच मुकाबला हमें एक बार फिर देखने को मिलेगा जब मार्च के महीने में आॅस्ट्रेलिया भारत में वनडे और टी 20 सीरीज खेलने के लिए आएगी।

COMMENT