ASUS के लोकप्रिय फोन का नया एडिशन होने जा रहा है लांच, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Views : 2370  |  0 minutes read
asus-zenfone-max-pro-

Asus ZenFone Max Pro M लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद कंपनी ने इसके दूसरे वेरिएंट की घोषणा की थी और वो 11 दिसंबर को रीलीज होने जा रहा है। लेकिन इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानाकारी लीक हो चुकी है और उसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Asus ZenFone Max Pro M2 इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को प्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा कंपनी ZenFone Max M2 भी लांच करने जा रही है।

Asus ZenFone Max M2

asus-zenfone--MAX2
asus-zenfone–MAX2

कीमत करीब 12,800 रुपये से करीब 15,200  रुपये

आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर

6.3 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले

1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम

इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी

डुअल रियर कैमरा सेटअप

प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का।

फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर

बैटरी 4000 एमएएच की और वज़न 165 ग्राम

Asus ZenFone Max Pro M2

asus-zenfone-max2-proकरीब 22,400 रुपये से करीब 24,000 रुपये

प्रो एम2 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

6.3 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के

फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन

स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम

इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी

6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट

डुअल रियर कैमरा सेटअप

प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का।

सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का

बैटरी 5000 एमएएच की

कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी

COMMENT