अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को लेंगे शपथ, पीएम मोदी को दिया समारोह के लिए न्योता

Views : 4402  |  3 minutes read

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में बडा बहुमत मिलने के बाद 16 फरवरी रविवार को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली सीएम की शपथ लेने जा रहे हैं। इस समारोह के लिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करते हुए उन्हें न्योता भेजा है।

मोदी ने जीत पर दी थी बधाई

दिल्ली चुनाव परिणाम में बंपर सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को बधाई दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था और कहा था कि दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने की दिशा में काम करने के लिए वह केंद्र सरकार के साथ हैं।

Read More: जानिये, अरविंद केजरीवाल का आईआईटी छात्र से मुख्यमंत्री तक का सफर

दिल्लीवासियों को भी आमंत्रण

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और एक ऑडियो मैसेज जारी कर इस शपथग्रहण समारोह में दिल्ली के सभी लोगों को आने के लिए न्योता दिया है।

मंत्रीमंडल के सदस्य भी लेंगे शपथ

चुनाव परिणाम में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को अपने विधायक दल का नेता चुना था और शपथ ग्रहण समारोह में उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि अभी मंत्रिमंडल में किसी नए चेहरे को शामिल नहीं किया जाएगा और मौजूदा 6 मंत्री ही शपथ लेंगे।

आप को चुनाव में मिली थी इतनी सीट

विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वासियों का पुन: भरोसा हासिल कर 62 सीटों के साथ ऐती​हासिक जीत दर्ज कराई थी और भाजपा को मात्र 8 सीट ही मिल पाई थी जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया। केजरीवाल दूसरे ऐसे सीएम हैं जो लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित 3 बार मुख्यमंत्री रह चुकी थी।

 

 

COMMENT