आज देशभर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल के इंटरनेशन योगा डे की थीम क्लाइमेट चेंज है। योगा डे पर देशभर में सभी जगह योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हर राज्य में योग दिवस बनाया गया और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में हजारों लोगों के बीच योग किया। खबरों की माने तो देशभर में अलग—अलग जगहों पर 13 करोड़ लोगों ने योग किया।
इस साल देखने योग्य बात थी कि देश के बॉर्डर पर तैनात जवानों ने माइनस टेम्पेचर में भी गर्मजोशी के साथ योगा किया।
अरूणाचल प्रदेश में एटीएस लोहितपुर के इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान अपने कुत्तों और घोड़ों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा करते हुए दिखाई दिए।
उत्तरी लद्दाख में भारत-तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर योग किया। माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर, 19000 फीट ऊंचाई पर जवानों ने योगा करके एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया।
जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस टेंपटरेचर में खड़े रहकर योग किया। जवानों के साथ ही सेना के डॉग स्कवॉयड में शामिल कुत्तों ने भी योगा किया जोकि देखने लायक था।
कुत्तों के साथ ही सेना के घोड़े भी जवानों के साथ योग करते नजर आए।