सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लद्दाख में अग्रिम मोर्चे का किया दौरा

Views : 3619  |  3 minutes read
Army-Chief-MM-Naravane

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे के दूसरे दिन बुधवार को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अग्रिम मोर्चे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अग्रिम मोर्चे का दौरा करते हुए जमीनी हालात का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया। जनरल एमएम नरवणे ने यहां तैनात जवानों को उनके शानदार काम, उत्साह और साहस के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

एक दिन पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे थे सेना प्रमुख

आपको जानकारी के लिए बता दें कि चीन के साथ ख़ासकर गलवान घाटी में चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे थे। वह अपने दौरे के पहले दिन सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे थे, जहां चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में घायल जवानों का इलाज चल रहा है। सेना प्रमुख नरवणे दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद लेह के लिए रवाना हुए थे।

Read More: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लद्दाख पहुंचकर घायल जवानों से की मुलाकात

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज ग्राउंड कमांडरों के साथ हालात पर चर्चा करेंगे और फॉरवर्ड स्थानों का भी दौरा करेंगे। गौरतलब है कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रविवार को लद्दाख का दौरा किया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख में हुई हिंसा में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन की पीएलए के करीब 50 सैनिक मारे गए।

COMMENT