अर्जुन कपूर की बहन ने जाह्नवी के साथ किया धोखा, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

Views : 6042  |  0 minutes read
anshula and jhanvi kapoor

बॉलीवुड डायरेक्‍टर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का छठा सीज़न काफी पॉपुलर हो रहा है। इस बार शो में साथ नज़र आने वाली जोड़ियां दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। सैफ अली खान और सारा अली खान के मज़ेदार एपिसाड के बाद शो के हालिया एपिसोड में एक्टर अर्जुन कपूर पहली बार अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे थे।

इस दौरान अर्जुन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। जिसमें उन्‍होंने अपनी डेटिंग लाइफ से लेकर जाह्नवी-खुशी से अपने रिश्ते तक के बारे में खुलकर बातें कीं। पूरे एपिसोड में सभी ने खूब मस्ती की, लेकिन शो के आखिरी राउंड में जब अर्जुन और जाह्नवी को एक मजेदार खेल खेलना था, तब अर्जुन की सिस्टर के रवैये से जाह्नवी के फैंस काफी नाराज़ होते हुए नज़र आए।

https://www.instagram.com/p/BqmvL_4ADc8/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, शो के एक राउंड में करण ने जाह्नवी और अर्जुन को किसी भी फेमिली मेंबर को कॉल कर के उसे ‘हे करण वॉट्स अप’ बोलने के लिए कहा। ऐसे में जाह्नवी ने अपनी बहन अंशुला को कॉल करके उनसे यह बात बुलवाने की कोशिश की। लेकिन अर्जुन ने जाह्नवी के मज़े लेते हुए अंशुला को कुछ भी कहने से मना कर दिया और अंशुला ने अर्जुन की बात मान ली।

trolls

वहीं, दूसरी ओर जब अर्जुन ने अपने डैड बोनी कपूर को कॉल किया तो उन्होंने तुरंत अर्जुन की मदद की। इसके बाद जाह्नवी काफी निराश हो गईं थीं और उन्होने अपनी बहन से फोन पर कहा कि तुमने मुझे हर्ट किया है, मैं इसे याद रखूंगी। इसके बाद से ही जाह्नवी के सभी फैंस अंशुला को ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि अंशुला ने जाह्नवी के साथ गलत व्यवहार किया।

https://www.instagram.com/p/BqorlDvHKdz/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके जवाब में जाह्नवी ने फैंस को बताया कि अंशुला दीदी समझ ही नहीं पाई थीं कि मैंने उन्‍हें कॉल क्‍यों किया। उन्होने शो के बाद मुझे कॉल कर के पूछा भी था कि ये सब क्या था। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अंशुला के साथ एक थ्रोबैक पिक्चर भी शेयर की और उसके साथ लिखा-पहला रोलरकोस्‍टर लेकिन यह आखिरी नहीं है। हम एक साथ होंगे। आई लव यू!!

दूसरी ओर भाई अर्जुन कपूर भी अपनी बहन अंशुला के सपोर्ट में आगे आए और उन्होने ट्रोलर्स को दमदार तरीके के जवाब दिया। अर्जुन ने लिखा कि मेरी बहन को जिस मुद्दे के लए बुरा—भला कहा जा रहा है, वो बिल्कुल गलत है और अपनी बहन के साथ ये व्यवहार मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। उम्मीद है कि आपकी माता और बहन को कभी इस परिस्थिति से ना गुजरना पड़े।

COMMENT