Panipat trailer: इतिहास का वो युध्द जिसने हिला दी थी हिंदुस्तान की नींव, पर्दे पर होने जा रही है रिलीज

Views : 5093  |  0 minutes read

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पानीपत’ का ट्रेलर एक लंबे इंतजार के बाद आज रिलीज हो गया है। ‘पानीपत’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो पानीपत के तीसरे युध्द पर आधारित है। फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो कृति सेनन, अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म के ट्रेलर में एक्शन का डबल डोज देखने को मिल रहा है।

ट्रेलर की शुरुआत युध्द के मैदान के साथ होती है। वहीं कृति सेनन का भारी भरकम डायलॉग शुरु होता है, “मराठा भारतभूमि के वो योध्दा जिनके लिए उनका धर्म और कर्म उनकी वीरता है।“ फिल्म में पहली बार कृति सेनन और अर्जुन कपूर स्क्रीन शेयर करते नजर आएगें। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है। फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में बेहद खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि फिल्म में संजय दत्त अफगानिस्तान के क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में कृति सेनन सदाशिव राव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के किरदार में नजर आएंगी।

पानीपत में मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे, मीर सरवर और जीनत अमान भी हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले, आशुतोष ने फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया और इसे कैप्शन दिया, “सबसे बड़ी लड़ाई की सबसे बड़ी कहानियां!” फिल्म की कहानी पर नजर डाले तो फिल्म पानीपत, पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 14 जनवरी 1761 में लड़ा गया था।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…

COMMENT