भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेटन कप में दो स्वर्ण समेत चार पदक जीते हैं। भारत की स्टार शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह पंवार ने ऑस्ट्रिया में हुई मेटन कप इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अपूर्वी ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता के इस वर्ग में 229 अंक के साथ भारत की ही अंजुम मोदगिल दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस तरह 10 मीटर में दो पदक स्वर्ण और रजत भारत ने जीते।
#Shooting Updates : Meyton Cup, Austria
🔹@apurvichandela clinches gold & @anjum_moudgil settles for a bronze in Women's 10m air rifle event.
🔹Gold for #DivyanshSinghPanwar & Bronze for #DeepakKumar in Men's 10m air rifle event.
Congratulations everyone! 👏👏🇮🇳 🎉 pic.twitter.com/0djsRMB2f0
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) January 21, 2020
चारों शूटर हासिल कर चुके हैं ओलिंपिक कोटा
भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 249.7 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया। इसी स्पर्धा में भारत के ही दीपक कुमार ने 228 अंक हासिल कर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपूर्वी चंदेला, दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार चारों भारतीय निशानेबाज टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं।
Read More: एमएस धोनी का इस मामले में रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली बने नंबर वन
अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल ने साल 2018 की शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं, दिव्यांश सिंह ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। मेटन कप में कांस्य पदक जीतने वाले दीपक कुमार ने दोहा एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कोटा हासिल किया था। बात दें, टोक्यो ओलिंपिक इसी साल 24 जुलाई से शुरु होगा।