रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, जल्द करें आवेदन

Views : 3398  |  0 minutes read

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने असिस्टेंट के 926 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आरबीआई ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी है।

शैक्षिक योग्यता

आवेदक किसी भी विषय में स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। साथ उसे वर्ड प्रोसेसिंग का नोलेज होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

आरबीआई द्वारा मांगे गए असिस्‍टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य वर्ग/ओबीसी श्रेणी/EWS के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा है जबकि एससी/एसटी वर्ग/ दिव्यांग के लिए 50 रुपए आवेदन है।

वेतन

चयनित उम्मीदवार को 36,091 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

16 जनवरी तक करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर, 2019 से शुरू करने हो चुके हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2020 है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन की पीडीएफ देखें—  PDF

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रिलिमनरी, मेन और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख- 14 और 15 फरवरी, 2020

मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख- मार्च, 2020 (तारीख जल्द जारी की जाएगी)

COMMENT