एपल स्मार्टवॉच के नोटिफिकेशन ने बचाई एक युवक की जान

Views : 3173  |  0 minutes read

यदि तकनीक को सही उपयोग में लिया जाए तो यह इंसान के लिए वरदान साबित हो सकती है। तकनीक के फायदों का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। एपल वॉच सीरीज 4 ने एक युवक की जान बचा कर तकनीक के उपयोग को सही साबित किया है। हाल में अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में बैठे युवक को हाथ में बंधी एपल स्मार्टवॉच से अनियमित हार्ट बीट (आर्टियल फिब्रिलेशन) होने का एक नोटिफिकेशन आया, जिसके माध्यम से समय रहते उस युवक की जान बचाई जा सकी।

आर्टियल फिब्रिलेशन हृदय से संबंधित एक जानलेवा और लाइलाज बीमारी है, जो हार्ट अटैक का कारण बनती है। इस घातक बीमारी के बारें में कई लोगों को पता नहीं चल पाता क्योंकि वह इसके लक्षण को समय रहते पहचान नहीं पाते। वहीं एपल स्मार्टवॉच लोगों को आने वाले अनियमित हार्ट बीट नोटिफिकेशन फीचर से हृदय की धड़कानों पर पैनी नजर रखता है, यह फीचर अनियमित हार्ट बीट पाए जाने पर नोटिफिकेशन के जरिए उपयोगकर्ता को सचेत कर देता है ताकि समय रहते हुए वह डॉक्टर की मदद ले सके और आने वाले खतरे से बच सके।

कैलिफोर्निया के एमडी और ओप्थामोलोजिस्ट टॉमी कोर्न ने स्मार्टवॉच द्वारा मिले नोटिफिकेशन से युवक को मिले लाभ पर एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि डॉक्टर होने के नाते रेस्टोरेंट में ईसीजी मशीन उपलब्ध न होने के बजाया एपलवॉच—4 के इस्तेमाल से किसी उपयोगकर्ता को आर्टियल फिब्रिलेशन का पता लगाना बेहद आसान तरीका है।

स्मार्टवॉच जैसी तकनीक के फायदों का इस्तेमाल अब यूएस, यूरोप और हांगकांग के लोग स्वास्थ्य से संबंधित लाभ के लिए इसका इस्तेमाल घर बैठकर ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) जानने के लिए कर रहे हैं।

COMMENT