किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर अनुराग बसु ने तोड़ी चुप्पी

Views : 3768  |  3 min. read

जाने-माने फिल्म निर्माता अनुराग बसु और अभिनेता रणबीर कपूर ने साथ में अब तक दो फिल्मों ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ में काम किया है। रणबीर, प्रियंका और इलियाना स्टारर फिल्म बर्फी एक बड़ी हिट थी वहीं कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुई। फिलहाल अनुराग बसु अपने अपकमिंग फिल्म लूडो में बिजी हैं जिसमें राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर और सान्या मल्होत्रा हैं।

2018 में शुरू हुई थी फिल्म पर चर्चा

हालिया निर्देशक ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद बॉलीवुड गलियारे में हलचल मची हुई है। जी हां हालिया दिए एक इंटरव्यू में अनुराग बसु ने अपनी अपकमिंग फिल्म से पर्दा उठाया है। हम बात कर रहे हैं बहुप्रतीक्षित किशोर कुमार की बायोपिक की। पिछले दो साल पहले इस फिल्म को लेकर चर्चा शुरु हुई थी जो बाद में ठंडे बस्ते में चली गई।

फिल्म के लिए रणबीर कपूर पहली पसंद

अब अनुराग ने  इस फिल्म को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म जरूर बनेगी और इसमें लीड रोल रणबीर कपूर ही निभाएंगे। फिल्म के लिए रणबीर कपूर हमेशा से पहली पसंद रहे हैं। हालांकि फिल्म पर काम रणबीर की डेट्स के आधार पर ही होगा।

इस साल रिलीज होगी रणबीर की फिल्म

खैर, अब जब निर्देशक ने अपने मुंह से इसकी पुष्टि कर दी है, तो फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चा काफ़ी बढ़ गई है। रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज की जाएगी।

 

COMMENT