‘मिस्टर इंडिया’ को पूरे हुए इतने साल, इमोशनल होकर अनिल कपूर ने किया ये पोस्ट

Views : 3676  |  3 minutes read

25 मई 1987 को रिलीज हुई अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को 33 साल पूरे हो चुके हैं और इस खुशी में अनिल कपूर ने इमोशनल होकर एक पोस्ट भी किया है और फिल्म के एक गाने को जिंदगी से जोडा है। जानिये इस बारे में-

मील का पत्थर साबित हुई ‘मिस्टर इंडिया’

गौरतलब है कि अनिल कपूर की यह फिल्म मिस्टर इंडिया उस वक्त जबरदस्त हिट रही थी और लोगों के दिल में आज तक जगह बनाए हुए है। शेखर कपूर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और अनिल के भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था वहीं सलीम खान व जावेद अख्तर की जोड़ी ने इसको लिखा था। बताया जाता है कि उस वक्त इस मूवी ने कमाई का रिकॉर्ड भी तोडा था।

Read More: करण जौहर के घर कोरोना पहुंचने पर पूरा परिवार क्वारंटीन, जानिये पूरा मामला

” जिंदगी की यही रीत है ” गाना शेयर कर अनिल ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर अनिल कपूर ने इस फिल्म का गाना जिंदगी की यही रीत है शेयर किया है। इस दौरान इमोशनल होकर कपूर ने लिखा है कि मिस्टर इंडिया हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी। एक किस्सा सुनाते हुए अनिल ने कहा है कि याद है जब मैं ‘जिंदगी की ही रीत है’ गाने की धुन सुना करता था तो मैं इसमें सिर्फ किशोर दा की आवाज इमेजिन करता था। लेकिन उस वक्त किशोर कुमार व लक्ष्मीकांत प्यारेलाल एक साथ काम करना नहीं चाहते थे और किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए और जब मेरी उनसे बात हुई तो मैं किशोर कुमार के घर गया और दोनों की बात कराई। यह इसका ही परिणाम है कि शानदार मेलोडी जिसे आज मुश्किल वक्त में भी याद किया जा सकता है। “

COMMENT