मेरे पास शब्द नहीं हैं, कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद: अमिताभ बच्चन

Views : 9346  |  0 minutes read
Amitabh-Bachchan

सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत के सबसे बड़े पुरस्कार ‘दादा साहब फाल्के’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए इस अवॉर्ड के लिए ‘बिग बी’ के नाम की घोषणा की। इस घोषणा के बाद से अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों में खुशी है। वहीं, कई बड़ी हस्तियों ने ट्विट कर उन्हें इस अवॉर्ड के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना नाम: जावड़ेकर

मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया और सबकी प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।’

https://twitter.com/karanjohar/status/1176494541769252864

फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर के के ट्विट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय सिनेमा की सबसे प्रेरक शख्सियत। वे रॉकस्टार हैं। अपने आपको सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अमिताभ बच्चन के युग में पैदा हुआ हूं। सीनियर बच्चन को मिला सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार।’

‘मेरे पास शब्द नहीं हैं, कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद’

करीब 5 दशक से बॉलीवुड में सक्रिय अमिताभ बच्चन ने अवॉर्ड के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सोशल मीडिया के जरिए आभार जताया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद.. मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं।’ बता दें, अमिताभ बच्चन फिलहाल छोटे पर्दे पर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में ‘गुलाबो सिताबो’, ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ शामिल हैं। हाल में उनकी फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

कई फिल्मों सितारों और राजनेताओं ने दी बधाई

अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने पिता को अवॉर्ड की घोषणा के बाद ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, बहुत अधिक खुशी और गर्व! वहीं, बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी इंस्टाग्राम पर पिता की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई दी है।

Read More: जानिए क्या है ‘RB 01’ जो पहले राफेल विमान के पिछले हिस्से पर लिखा होगा?

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने बधाई भरा ट्विट करते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन के बिना भारतीय सिनेमा अधूरा है। उन्होंने प्रत्येक भूमिका के साथ सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया है। अपने अनगिनत योगदानों के लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं।’ वहीं, मशहूर गायिका आशा भोसले ने भी ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को इस सम्मान के लिए बधाई दी। फिल्म स्टार्स के अलावा कई राजनेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए बिग बी को इस बड़े सिनेमा पुरस्कार के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

देखिए अ​मिताभ बच्चन का अब तक का सफ़र एक नज़र में..

 

COMMENT