खत्म हुआ केबीसी का 10वां सीज़न, कपिल बने आखिरी गेस्ट तो अमिताभ ने याद किए खास पल

Views : 5572  |  0 minutes read
KBC last episode

सोनी के फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का दसवां सीजन अब जल्द ही दर्शकों को अलविदा कहने वाला है। महानायक अमिताभ बच्चन ने इस सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके आखिरी एपिसोड के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को चुना गया है। वैसे इस एपिसोड में कपिल अकेले नहीं होंगे, उनके साथ उनके खास दोस्त और को-स्टार चंदन भी नज़र आने वाले हैं।

सोमवार को अमिताभ बच्चन ने इस शो को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘केबीसी का फिनाले अब पूरा हो गया है। यह मेरा केबीसी के साथ दसवां सीजन है। साल 2000 में शुरू हुए इस शो को अब 18 साल हो गए हैं। मेरे लिए केबीसी के 716 एपिसोड, नौ सत्रों में 855 घंटे और हर एपिसोड पर 4-5 घंटे की तैयारी बहुत खास थी।’

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के साथ सीज़न का आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा। वैसे कपिल तो इस शो में पहले भी नजर आ चुके हैं, लेकिन चंदन पहली बार इस शो में दिखाई देंगें। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ‘केबीसी’ में आकर कैसा लगा तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, अमिताभ बच्चन मुझसे मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे।’

दूसरी ओर कपिल शर्मा ने भी शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इंटरव्यू में कपिल ने कहा कि बच्चन साहब से मिलकर हमेशा ऐसा लगाता है जैसे पहली बार ही मिले हैं। मुझे हमेशा ही उनसे मिलना बहुत अच्छा लगता है। गौरतलब है कि कपिल इसी साल 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतर्थ से शादी करने जा रहे हैं।

COMMENT