आराध्या के जन्मदिन पर अमिताभ से नाराज़ हुए शाहरूख के बेटे अबराम, जानिए क्यों

Views : 6211  |  0 minutes read

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने 16 नवंबर को अपना 7वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर बच्चन फैमिली ने एक पार्टी होस्ट की जिसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की। इस पार्टी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरूख के बेटे अगराम के साथ नज़र आ रहे हैं।

aaradhya birthday

इस पार्टी में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम भी शामिल हुए थे। इस दौरान अबराम खान, बिग बी से खासे नाराज़ नज़र आए। वो इसलिए क्योंकि अमिताभ उनके साथ उनके घर मन्नत में नहीं रहते हैं। दरअसल अबराम, अमिताभ को अपने दादा मानते हैं, इसका जिक्र शाहरुख पहले भी कर चुके हैं। ऐसे में वो चहते हैं कि उनके दादा उनके घर मन्नत में उनके साथ रहें।

https://www.instagram.com/p/BqUBrUJBc8Q/?utm_source=ig_web_copy_link

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर नन्हें अबराम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और लिखा कि ‘और ये हैं अबराम खान, शाहरुख खान के छोटे बेटे.. जो पूर्ण रूप से मुझे अपने पिता का पिता मानते हैं और यह सोचते हैं कि शाहरुख के पिता उनके घर पर क्यों नहीं रहते?” तस्वीर में अबराम खान अपने दादा अमिताभ से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

वैसे पिछले साल भी आराध्या  के बर्थडे पर अबराम सुर्खियों में थे। यहां उन्होने बुड्ढी के बाल खाने की जिद की थी। इसका जिक्र करते हुए अमिताभ ने लिखा था, “इस छोटे बच्चे को लेकर यह रेशेदार ‘बुड्ढी के बाल’ खाना चाहता था, तो हम इसे लेकर एक स्टॉल पर गए और उसे पाकर इसके चेहरे की खुशी अमूल्य थी। अबराम..छोटा शाहरुख खान..मनोहर।”

इस पर शाहरुख ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, “धन्यवाद सर। यह वह पल है, जो इसे अच्छा लगता है। वैसे जब भी वह आपको टीवी पर देखता है आपको मेरा ‘पापा’ समझता है।” बता दें, अबराम के अलावा शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ईशा देओल, फराह खान कुंद्रा समेत कई सेलेब्स के बच्चे आराध्या की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे।

COMMENT