तबीयत बिगड़ने की अफवाहों पर बोले अमित शाह, कहा मैं पूरी तरह से स्वस्थ

Views : 4870  |  3 minutes read
Amit-Shah-Home-Minister-of-India

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तबीयत खराब चल रही है। अब खुद अमित शाह ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा है कि ऐसी अफवाहें गलत हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है। शाह ने ट्विटर पर एक पत्र साझा किया और इसके साथ उन्होंने लिखा, मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश। इस संदेश में उन्होंने लिखा, ‘पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘देश इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।’

केंद्रीय गृह मंत्री ने लिखा, ‘परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।’

शाह ने आगे लिखा, ‘हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधित मजबूत करती है। इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा काम करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे।’

COMMENT