इस फिल्म से करने जा रहे हैं वापसी, अपने ही भाई पर लगाए थे गंभीर आरोप

Views : 4102  |  0 minutes read

बॉलीवुड में परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान को कौन नहीं जानता। 53 साल की उम्र में भी वो लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं, हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अब भी आमिर के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। वैसे आप में से कुछ लोग ये बात भी जानते होंगें कि आमिर का एक भाई भी है, जिन्हें आपने आमिर के साथ फिल्म ‘मेला’ में देखा होगा।

कुछ फिल्में करने के बाद वो इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गए थे। मगर अब सुनने में आ रहा है कि वो जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। करीब 19 सालों के बाद फैजल को फिल्मों में बड़ा ब्रेक मिला है। उन्हें फिल्म ‘फैक्ट्री’ ऑफर हुई है। बड़ी बात ये है कि फैजल फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा गाना भी गाने वाले हैं। बता दें कि फैजल खान ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 6-7 फिल्में ही की हैं।

Faisal-Khan

गौरतलब है कि फिल्म ‘मेला’ में साथ काम करने के बाद फैज़ल ने आमिर पर आरोप लगाया था कि आमिर ने उन्हें बंदी बनाकर रखा हुआ है। साथ ही उन्होने संपत्ति हड़पने का आरोप भी लगाया था। हालांकि कुछ भी साबित नहीं हो सका। इन आरोपों के बाद फैजल की मानसिक हालत पर भी सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं और वो कुछ समय के लिए अपने घर से भाग गए थे।

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘चिनार – दास्तान ए इश्क’ में फैजल आखिरी बार दिखाई दिए थे। अब फैजल फिल्म ‘फैक्ट्री’ से बतौर हीरो अपने कमबैक की तैयारी में लग गए हैं। एक वेबसाइट से अपनी फिल्म को लेकर बात करते हुए फैजल ने कहा, ‘ये फिल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है।’ अब देखना होगा कि इतने लम्बे समय के बाद जब फैज़ल फिर से बड़े पर्दे पर उतरेंगें तो लोगों का कैसा रीएक्शन रहता है।

COMMENT