अमेरिका के पॉपुलर रैपर किंग वॉन की गोली मारकर हत्या, दो अन्य लोगों की भी मौत

Views : 3965  |  4 minutes read
Rapper-King-Von-Death

अमेरिका के युवा पॉपुलर रैपर किंग वॉन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अटलांटा में एक नाइट क्लब के बाहर शुक्रवार को यह वारदात हुई। जानकारी के मुताबिक, तड़के करीब सवा तीन बजे दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें किंग वॉन समेत तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। अमेरिका में इनदिनों चुनाव का माहौल है और इस बीच रैपर वॉन समेत तीन लोगों की मौत से लोगों में गुस्सा है। दरअसल,  26 वर्षीय रैपर की मौत के बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि किंग वॉन की पुलिस की गोली लगने के बाद मौत हुई है। हालांकि, अटलांटा पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस विभाग का कहना है कि वह इस बात पर यकीन नहीं करते कि पुलिस की गोली लगने से किंग वॉन की मौत हुई है।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी वारदात

स्थानीय मीडिया की ख़बरों के अनुसार, घटना के वक्त कुछ ऑफ ड्यूटी पुलिसवाले भी वहां पर थे। वहीं प्रशासन ने कहा कि माना जा रहा है कि नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में झड़प हुई। इसी गोलाबारी में किंग वॉन को गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने उन लड़कों को रोकने के लिए गोली चलाई थी। यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में पुलिसवाले नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मोनाको हुक्का लाउंज के बाहर करीब 3.20 बजे लड़कों के दो गुटों के बीच बहस होने लगी। वहां पर दो ऑफ ड्यूटी पुलिस अधिकारी मौजूद थे जो कि अतिरिक्त काम कर रहे थे।

Read More: अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता पर ​लगाया ये गंभीर आरोप

पुलिसकर्मी लाउंज के बाहर थे। पहले दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, बाद में यह मामला बढ़ता चला गया। गोली चलने की आवाज सुनकर ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने उन लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानें तो पुलिसकर्मियों को गोली चलानी पड़ी। इसी गोलीबारी में रैपर किंग वॉन समेत तीन लोगों को गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां तीनों की मौत हो गई। हालांकि,अभी तक यह साफ नहीं है कि किसकी गोली लगने से किंग वॉन की मौत हुई है।

COMMENT