दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर के बीच अमेरिकी संगीत निर्माता हाल विलनर का निधन हो गया है। 64 वर्षीय विलनर की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रोलिंग स्टोन की खबर के मुताबिक उनमें कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षण थे। विलनर ने कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक ट्वीट भी किया, जिसमें कोरोना संक्रमण के संकेत थे। उनकी गिनती हॉलीवुड के दिग्गजों में होती थी। हाल विलनर के दुनिया छोड़कर चले जाने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पेन्सिलवेनिया के एक शहर में हुआ था जन्म
हाल विलनर का जन्म वर्ष 1956 में 6 अप्रैल को पेन्सिलवेनिया के एक शहर फिलाडेल्फिया में हुआ था। साल 1974 में विलनर जोइल डोर्न के साथ काम करने के लिए न्यूयॉर्क चले आए थे। वर्ष 1980 में विलनर ने ‘एमाकोर्ड नीनो रोटा’ नामक एलबम रिलीज़ किया था, जो उन्होंने इटली के प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर नीना रोटा को ट्रिब्यूट किया।
Read More: कोरोना संक्रमण से अमेरिकी म्यूजिशियन जॉन प्राइन का निधन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल विलनर साल 1981 से ही सैटरडे नाइट लाइव के लिए म्यूजिक कंपोज करते आ रहे थे। इसके अलावा उन्होंने बिल फ्रिसल, विलियम एस, मैरिएन फेथफुल, गैविन फ्राइडे, लुसिंडा विलियम्स, एलन गिन्सबर्ग, लो रीड, लॉरी एंडरसन और बर्रोज़ आदि के लिए कई एल्बम तैयार किए थे। हाल विलनर ने टिम बकले के लिए एक लाइव ट्रिब्यूट कंसर्ट का निर्माण भी किया था। उनकी पत्नी का नाम शेएला रोजर्स है। 6 अप्रैल को जन्मे विलनर का 7 अप्रैल, 2020 को इंतकाल हो गया।
Horrible news: Flaming genius producer Hal Willner, who worked with Tom Waits, Lou Reed, Bill Frisell, Allen Ginsberg, Laurie Anderson, William Burroughs, SNL, and many others, has died of #coronavirus. https://t.co/Zkz0igYdNj
— Steve Silberman (@stevesilberman) April 7, 2020