अमेरिका ने पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’ से किया सम्मानित

Views : 3166  |  3 minutes read
Legion-of-Merit-Award

विश्व का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने एक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा है। भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को ज्यादा मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को अमेरिका के प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यूएसए के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से नवाज़ा। इस सम्मान को अमेरिका में भारतीय एम्बेसडर तरणजीत संधु ने पीएम मोदी की तरफ से ग्रहण किया।

भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने के लिए मिला सम्मान

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है, उन्होंने जिस तरह भारत को ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाया है और भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत किया है, उसके लिए ये सम्मान दिया गया है। पीएम मोदी के अलावा इस बार ये सम्मान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दिया गया है।

मोदी और ट्रंप के बीच की केमेस्ट्री काफी चर्चा में रही

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हुए। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच की केमेस्ट्री भी काफी चर्चा में रही, फिर चाहे अमेरिका में हुआ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हो या फिर ट्रंप के भारत दौरे पर हुआ ‘नमस्ते ट्रंप’ का कार्यक्रम, इन दोनों कार्यक्रमों ने ही दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, अपने कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत के खिलाफ आक्रामक बयान देते नज़र आए, लेकिन अब जब ट्रंप व्हाइट हाउस को अलविदा कहने जा रहे हैं, तो भारत आगे चलकर जो बाइडेन के साथ काम करने की ओर देख रहा है।

Read More: जो किसानों को एमएसपी नहीं दे सके वो उन्हें गुमराह कर रहे हैंः प्रधानमंत्री मोदी

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई, सऊदी अरब, फिलीस्तीन, रूस, मालदीव समेत कई अन्य देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लीजन ऑफ मेरिट अमेरिका का सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो किसी अमेरिकी सेना के अफसर, देश के लिए कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्ति या फिर किसी दूसरे देश के प्रमुख को दिया जाता है।

COMMENT