भले ही अलग हो रहे हैं, हम हमेशा एक परिवार, एक दोस्त रहेंगे : बेजोस

Views : 3875  |  0 minutes read

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (54) ने बुधवार को अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस (48) से तलाक लेने की घोषणा की। उनकी अलग होने की घोषणा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि दोनों 25 सालों से एक साथ हैं हालांकि कुछ समय से दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की बात बताई।

बेजोस ने ​ट्वीट किया, ‘हम अपनी जिंदगी में हो रहे बदलाव के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं। जैसे की हमारे परिवार और करीबी जानते हैं प्यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद हमने फैसला लिया है कि हम तलाक लेंगे और आगे के जीवन में दोस्त की तरह रहेंगे। हम एक दूसरे को पाकर बेहद खुशनसीब महसूस करते हैं और अपने शादी के हर साल के लिए शुक्रगुजार हैं। अगर हमें पता होता हम 25 साल के बाद अलग हो जाएंगे हम ये फिर से करते। एक शादीशुदा जोड़े की तरह हमने अच्छी जिंदगी जी और हम आगे भी बतौर पैरेंट्स, दोस्त, काम में पार्टनर और अलग-अलग काम में अपना अच्छा भविष्य देखते हैं। भले ही नाम अलग हो जाएं लेकिन हम एक परिवार हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे।’

जेफ और मैक की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई। दोनों ने एक साथ इनवेंस्टमेंट फर्म D.E Shaw में काम किया। दोनों ने साल 1993 में शादी की और 1994 में वॉशिंगटन के शहर सिएटल में शिफ्ट हो गए। इसी साल जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की।

अगर तलाक के बाद मैककेंजी अपने पति की आधी प्रपॉर्टी की हकदार होती हैं तो करीब 68 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की वो मालकिन बन जाएंगी, जो उन्हें दुनिया का पांचवा सबसे अमीर व्यक्ति बना देगी। गौरतलब है कि साल 2018 तक जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर रही। वहीं, साल 2018 की शुरुआत में उनकी कुल कमाई 24 बिलियन डॉलर थी, जो साल खत्म होते-होते 123 बिलियन डॉलर हो गई।

COMMENT