अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से इसलिए मांगी माफी, भावुक होकर यह कहा

Views : 5337  |  3 minutes read

समाजवादी के पूर्व वरिष्ठ नेता अमर सिंह पुन: चर्चा में हैं। सिंह ने भावुक होकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है और कहा है कि मैंने अमितजी और उनके परिवार के प्रति जो भी शब्द कहे थे उसके लिए वह पश्चाताप व्यक्त करते हैं। आखिर क्या है यह मामला और क्यों मांगी माफी, जानिये-

अमिताभ के इस संदेश से अचानक पिघले अमर

अमर सिंह ने ट्वीट कर वीडियो में बताया है कि ”आज उनके पिता की पुण्यतिथि है और इस दिन अमिताभ जी ने पुण्यतिथि को लेकर मैसेज किया है।” इस मैसेज को पाकर आखिकरकार वर्षों पहले बच्चन परिवार से दूर हुए अमरसिंह पिघल गए और माफी मांगी हैं।

भावुक होकर यह बोले 

अमर सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो में आगे कहा है कि ”जीवन के इस पड़ाव पर अब जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी व उनके परिवार के खिलाफ पूर्व में दिए गए बयानों पर पछतावा है और भगवान सभी को आशीर्वाद दे।”

एक समय में गहरे दोस्त थे दोनों

यह जगजाहिर है कि एक वक्त ऐसा था जब अम​रसिंह व ​अमिताभ बच्चन की गहरी दोस्ती हुआ करती थी और अमर सिंह अमिताभ के साथ सार्वजनिक रूप से ​देखे जा सकते थे। सिंह बच्चन परिवार के हर सुख में हमेशा मौजूद रहते थे। मगर अचानक एक वजह से दोनों की दोस्ती में दूर बढने लगी और अमर सिंह बच्चन परिवार के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने लगे।

Read More: अभिषेक बच्चन: एक सुपरस्टार का बेटा जिसकी हमेशा पिता से की जाती है तुलना

विदेश में इलाज करवा रहे हैं अमर सिंह

मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों अमर सिंह की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है और वह सिंगापुर के अस्पताल में अपनी किडनी की बीमारी का इलाज करवा रहे हैं।

 

 

COMMENT