ये है पाकिस्तान का लड़ाकू विमान F-16, जिसके दम पर वो भारत को डरा रहा है !

Views : 4336  |  0 minutes read

26 फरवरी की अलसुबह से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध के आसार बनते नजर आ रहे हैं। हवाई हमलों को लेकर आज सुबह से दोनों देश और दोनों तरफ के मीडिया अपने दावे ठोक रहा है। जहां भारत का कहना है कि वायुसेना ने सुबह भारतीय वायु सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तान के एफ-16 (F-16) विमान को खदेड़ दिया।

वहीं पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि उसने भारत पर हवाई हमला किया है जिसमें पाकिस्तान की सीमा में घुस रहे दो पायलटों को गिरफ्तार भी किया है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं मिराज के हमले के बाद जिस एफ-16 की ताकत पाकिस्तान दिखा रहा है, वो क्या है?

– जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि F-16 एक फाइटर जेट है जिसे 70 के दशक में अमेरीका की वायुसेना के लिए बनाया गया था। इस जेट में 1 इंजन और 2 पायलट की सुविधा होती है। स्पीड के मामले में देखा जाए तो यह जेट आवाज़ की रफ्तार से डेढ़ गुना तक तेज़ी से उड़ सकते हैं।

– जनरल डायनैमिक्स नामक कंपनी ने F-16 को सबसे पहले बनाया था, और कुछ समय बाद जब इस कंपनी ने जेट निर्माण के कारोबार को अलविदा कह दिया तो लॉकहीड मार्टिन ने संभाला जिसके बाद से यही अब तक इसे बनाती रही है।

– जनरल डायनैमिक्स ने सबसे पहले F-16 को एयर सुपीरियॉरिटी फाइटर जेट की तरह बनाया था जिसका मतलब होता है हवा में वार करना। कुछ समय बाद इसमें टेक्नोलॉजी अपडेट की गई और इसे मल्टीरोल कॉम्बैट बना दिया जिसका मतलब होता है एक साथ कई काम करना।

– वजन के मामले में एफ-16 काफी हल्का होता है। वहीं एयरोडायनॉमिक्स के तौर पर इसको काफी अच्छा बताया जाता है। दुनिया में अमेरिका सहित 26 देश इस जेट का इस्तेमाल करते हैं जिनमें पाकिस्तान भी आता है।

COMMENT