क्या है ग्रीन पटाखे, पूरी कहानी यहां समझिए

Views : 3187  |  0 minutes read
Pollution-Free-Diwali-Tips

दिवाली पर हर साल की तरह की वायु प्रदूषण पर गंभीर होते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया, जिसके अनुसार इस बार दिवाली पर रात के 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ही पटाखे जलाए जाएंगे। कोर्ट के इस आदेश को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली ।

इसके अलावा कोर्ट ने इस बार दिवाली पर ग्रीन पटाखों को बढ़ावा देने का भी आदेश दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ग्रीन पटाखे क्या होते हैं, इनसे क्या वायु प्रदूषण नहीं होता है, चलिए आपके सभी सवालों के जवाब हम सिलसिलेवार तरीके से देते हैं।

क्या है ग्रीन पटाखे-

सामान्य जैसे ही हैं ग्रीन पटाखे ग्रीन पटाखे राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (नीरी) की एक नई खोज हैं जो देखने में सामान्य पटाखों की तरह ही होते हैं। ग्रीन पटाखों को जलाने पर इनसे 40 से 50 फ़ीसदी तक कम हानिकारक गैसें निकलती है जिससे वायु प्रदूषण बहुत कम होता है।

इसके अलावा ग्रीन पटाखों के अंदर जो मसाला डाला जाता है उसको कुछ विशेष रसायनिक फ़ॉर्मूलों की मदद से बनाया जाता है।

आपको कहां मिलेंगे?

ग्रीन पटाखे इस दिवाली आपके लिए भारत के बाज़ारों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। नीरी का कहना है कि हमारी इस खोज का आम लोगों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा। नीरी की इस खोज को आगे बढ़ाने और ग्रीन पटाखे बनाने की ज़िम्मेदारी भारतीय बाज़ारों को आने वाले समय में दी जाएगी।

COMMENT