ध्वनि भानुशाली: बचपन में गाती थी आरती, 2 साल में बनी बिलिनेयर बेबी, यूट्यूब पर करती है राज

Views : 12185  |  4 minutes read

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल सिंगर के तौर पर एक नई उम्मीद बनकर उभरी ध्वनि भानुशाली तेजी से बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ रही है। महज 4 साल के सिंगिंग कॅरियर में ध्वनि ने ‘दिलबर’, ‘लेजा रे’, ‘मैं तेरी हूं’ और ‘लैला’ जैसे सुपरहिट गानों पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। ध्वनि का सिंगल “वास्ते” भी सुपरहिट रहा और अब तक यूट्यूब पर 400 मिलियन पार कर चुका है। हर गाने पर करोड़ों व्यूज और लोगों का प्यार पाने वाली ध्वनि भानुशाली रातों-रात इंडस्ट्री की बिलिनेयर बेबी कहलाने लगी है। आइए जानते हैं कैसा रहा ध्वनि का यहां तक का सफर और कैसे पहुंची वो इस मुकाम पर…

विरासत में मिला संगीत

ध्वनि भानुशाली के जन्म से लेकर उनकी परवरिश तक मुंबई में ही हुई है। ध्वनि के पिता विनोद भानुशाली टी-सीरीज़ में ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष पद पर हैं। भानुशाली परिवार को संगीत विरासत में मिला है। ध्वनि के पिता तो नहीं पर उनके दादा संगीत से जुड़े रहे हैं। ध्वनि ने बहुत कम उम्र में अपने दादा के रखे एक घरेलू कार्यक्रम में ही गाने के रूप में एक आरती गायी थी।

यू-ट्यूब पर व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़े

ध्वनि ने अपने सिंगिंग कॅरियर की शुरुआत फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क के गाने “इश्तेहार” से की जिसमें उन्होंने सिंगर राहत फतेह अली खान के साथ आवाज दी। इसके बाद ध्वनि को लोग काफी पसंद करने लगे। फिल्म सत्यमेव जयते का गाना “दिलबर” बिलबोर्ड टॉप-10 में पहुंचने वाला पहला हिंदी भाषी गाना रहा।

इसके बाद ध्वनि का सिक्का चलने लगा। “लेजा रे” और “मैं तेरी हूं” जैसे गानों से ध्वनि ने यूट्यूब पर व्यूज के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। ध्वनि का ताजा गाना जो कि उनका सिंगल है “वास्ते” यू-ट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला भारतीय गाना बन चुका है।

सिंगिंग के अलावा है रोमांच की रानी

ध्वनि भानुशाली अपने सुपरहिट गानों के अलावा निजी जिंदगी में काफी जॉली टाइप इंसान है। वह नई जगहों पर घूमना-फिरना पसंद करती है। इसके साथ ही वह एडवेंचर स्पोर्ट्स की भी शौकीन है।

ध्वनि भानुशाली इन दिनों अपने गाने “साइको सैंया” को लेकर चर्चा में है जिसे हाल में रिलीज किया गया है। फिल्म ‘साहो’ (बाहुबली वाले प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म) का यह गाना 4 अलग-अलग भाषाओं (हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम) में रिलीज हुआ है। खास बात यह है कि इन सभी लैंग्वेज में ध्वनि की ही आवाज है।

COMMENT