डर लग रहा है पापा के साथ काम करने में : आलिया भट्ट

Views : 3684  |  0 minutes read

जब फिल्म ‘सड़क’ रिलीज हुई थी तो इस फिल्म ने काफी सराहना बटोरी थी। फिल्म में सभी के काम को काफी अच्छी प्रति​क्रिया मिली थी। महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट और सादाशिव अमरापुरकर अहम रोल में थे। 1991 में आई इस फिल्म का अब सीक्वल बन रहा है। ‘सड़क 2’ को महेश भट्ट ही निर्देशित करेंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इसके लिए फिलहाल सभी एक्टर्स प्रिपरेशन कर रहे हैं। फिल्म में पहली बार आलिया अपने पापा के निर्देशन में काम करेंगी और इसे लेकर वे काफी डरी हुई हैं।

पापा को लगता है मैंने खींच रखी है दीवार

आलिया से जब उनके डर की वजह पूछी गई तो उनका कहना था, ‘पापा के साथ पहली बार काम करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है। मैं रेगुलर पापा के टच में रहती हूं ताकि उनके विजन को समझ सकूं। इसके अलावा पापा को लगता है कि मैंने अपने आगे एक दीवार खींच रखी है जिसे वे इस फिल्म के जरिए तोड़ना चाहते हैं। ऐसे में मुझे डर लग रहा है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतर पाउंगी या नहीं। उम्मीद करती हूं कि जब शूटिंग शुरू होगी तो सब अच्छा ही होगा।’

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले फिल्म को लेकर स्पेशल टीजर जारी किया गया था। यह फिल्म संजय के कॅरियर के लिए काफी अहम साबित हुई थी। ऐसे में यह उनके लिए एक बार फिर काफी खास होगी। यह फिल्म 2 मार्च 2020 में रिलीज होगी।

COMMENT