दादी बने अली असगर का नशे में धुत लोगों ने किया शोषण, एक्टर ने सुनाई MeToo से जुड़ी अपनी कहानी

Views : 5393  |  0 minutes read
Ali-Asgar

टीवी एक्टर अली असगर की एक्टिंग का जलवा हर कोई जानता है। वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनके निभाए दादी के किरदार से वो आज हर घर में पहचाने जाने लगे हैं। लेकिन उनके लिए लड़की बनकर शो करना हर बार इतना आसान नहीं होता। अपने इसी गेटअप की वजह से वो एक बार मोलेस्टेशन का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही में MeToo से जुड़ी अपनी कहानी शेयर की।

अली असगर हाल ही में अपने अपकमिंग शो ”कानपुर वाले खुरानाज’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थे। इस शो में भी वह फीमेल का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम चौथी है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने साथ हुई मोलेस्टेशन की घटना का जिक्र किया और सभी को बताया कि एक फीमेल के रूप में परफॉर्म करना कितना मुश्किल होता है।

dadi-ali asgar

अली ने बताया कि उनके साथ ये घटना दिल्ली में ही एक शादी के दौरान परफॉर्म करते वक्त हुई थी। वह बताते हैं, ‘ऐसे शोज के लिए मैं जहां भी जाता हूं, मैं एंकर को अपना नाम अनाउंस नहीं करने देता। मैं बस दादी के तौर पर एंट्री करता हूं। इस इवेंट पर जब मैं पहुंचा लोग पीकर टुन्न हो चुके थे। उसके कुछ समय बाद उन्होंने मुझपर अचानक हमला कर दिया।’

अली ने आगे बताया कि लोग मेरे सीने पर हाथ रख रहे थे, मेरे हिप्स पर नोच रहे थे, मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। मेरी टीम में एक लड़की है, उसने मुझे बचाया वरना मैं निकल नहीं पा रहा था। मेरा तब यही सवाल था कि भाई आपको पता है कि यह एक आदमी है जो औरत का रोल कर रहा है? और अगर आपको नहीं भी पता तो यह तो बुड्ढी औरत है उसको तो छोड़ दो।’

sunil grover new show

बता दें कि सुनील ग्रोवर ‘स्टार प्लस’ के नए शो ‘कानपुर वाले खुराना’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। उनके साथ इस शो में अली असगर, अदा खान, सुगंधा मिश्रा, उपासना सिंह जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं। वहीं कपिल शर्मा भी सोनी टीवी पर अपने कॉमेडी शो के साथ वापसी करने को तैयार हैं। अब देखना होगा कि इस रेस में कोन जीतता है।

COMMENT