सिंबा के ज़रिये दिया था अक्षय ने हिंट, ‘सूर्यवंशी’ से लेकर ‘गुड न्यूज़’ तक फुल पैक है 2019 का शेड्यूल

Views : 5689  |  0 minutes read
akshay as Prithviraj-chauhan

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्हें ना किसी अवॉर्ड की परवाह और ना किसी तरह के क्रिटिसिज़म की। वो बस लगातार काम करने में विश्वास रखते हैं। अक्षय पूरे साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल भी उनकी तीन फिल्में रिलीज़ हुईं। जिनमें से ‘पैडमैन’ को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला, मगर ‘गोल्ड’ और ‘2.0’ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। मगर फिर भी खिलाड़ी कुमार के पास फिल्मों की लाइन लगी है।

रोहित शेट्टी ने दिया था ‘सूर्यवंशी’ का हिंट :

इस साल भी अक्षय की कई फिल्में रिलीज़ होंगी। जहां एक तरफ ‘हाउसफुल 4’ और ‘केसरी’ जैसी फिल्में इस लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं पिछले काफी समय से चर्चा है कि अक्षय और रोहित शेट्टी मिलकर महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ ‘के पी रघुवंशी’ की बायोपिक बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘सूर्यवंशी’ होगा। इस फिल्म से जुड़ा एक सबूत रोहित की हालिया रिलीज़ ‘सिंबा’ में देखने को मिला था, जिसमें अक्षय पुलिस के गेटअप में कैमियो करते नज़र आए थे।

akshay-rohit

यशराज बैनर से जुड़ा नाता :

वहीं अब खबर आ रही है कि अक्षय की झोली में एक बड़े बैनर की फिल्म आ गिरी है, जिसके लिए वो हामी भी भर चुके हैं। इसमें अक्षय का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। ये फिल्म है यशराज बैनर तले बन रही पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शुरूआत इस साल के अंत तक हो सकती है और ये 2020 के शुरूआती महीनों में रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी तक फिल्म की एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

पूरा पैक है 2019 का शेड्यूल :

आपको बता दें कि अपने उसी प्रोफेशनलिज़्म को कायम रखते हुए अक्षय ने अपना साल 2019 ही नहीं 2020 भी बुक कर लिया है। इस पूरे साल में अक्षय की कई फिल्में आने वाली हैं। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिसमें अक्षय के कई नए अवतार आपको देखने को मिलेंगें :

केसरी :

kesari

इस फिल्म में अक्षय कुमार का अब तक का सबसे अलग अवतार देखने को मिलेगा। ये फिल्म सारागढ़ी में लड़ी गई सिख जवानों की ऐतिहासिक जंग की कहानी पर आधारित है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली केसरी का बजट 55 करोड़ बताया जा रहा है। ये फिल्म मार्च 2019 में रिलीज़ होने जा रही है। इसमें अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं।

हाउसफुल 4 :

housefull 4

साजिद नडियाडवाला के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म हाउसफुल सीरीज़ का चौथा भाग है। कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे मंहगी कॉमेडी फिल्म साबित होने वाली है। इस फिल्म के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है। ये फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज़ होगी। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है। इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं।

क्रेक :

crack

साल 2016 में अक्षय ने अपने ट्विटर पोस्ट के ज़रिये बताया था कि वो नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘क्रैक’ में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज़ होने वाली थी, मगर किन्हीं कारणों से ये फिल्म शुरू नहीं हो सकी। एक इंटरव्यू के दौरान नीरज के कहा था कि ‘क्रैक’ के लिए फिलहाल प्रोपर शेड्यूल तय करने पर काम किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म इस साल फ्लोर पर आ सकती है।

मिशन मंगल :

mission mangal

जगन शक्ति के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, तापसी पन्नू, शरमन जोशी और नित्या मेनन मुख्य किरदारों में नज़र आएंगें। ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।

गुड न्यूज़ :

good news

अक्षय कुमार और करीना कपूर इस फिल्म के ज़रिये फिर से स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगें। इससे पहले फिल्म ‘कम्बख्त इश्क’ में उनकी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। उनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। इस फिल्म के ज़रिए राज मेहता भी निर्देशन की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं।

COMMENT