जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो जाने के बाद पाकिस्तान की हुक़ूमत में हलचल मची हुई है। वहीं, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के कई हिस्सों में भारत समर्थित बैनर्स दिखाई देने पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां और आवाम हैरान हैं। ख़ास बात यह है कि इन बैनर्स पर शिवसेना नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय रावत का अखंड भारत वाला बयान छपा हुआ है। इन बैनर्स की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है..
प्रेस क्लब के पास हर सड़क के खंभों पर लगे हैं बैनर्स
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के रहने वाले एक शख़्स ने इन बैनर्स को देख वीडियो बनाया। उसने यह भी बताया कि ऐसे पोस्टर इस्लामाबाद प्रेस क्लब के पास मौजूद हर सड़क के खंभों पर लगे हुए हैं। इसने आगे कहा कि, ‘इंडिया समर्थक इस्लामाबाद में आकर ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं, क्या हम दिल्ली या मुंबई जाकर ऐसे पोस्टर लगा सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान और हमारी आर्मी ऐसा कभी नहीं करती, अगर हम नहीं कर सकते तो कम-से-कम उनको (इंडिया) करने तो ना दें।’
पाकिस्तान से एक मित्र ने भेजा है ये कहते हुए कि शिवसेना के @rautsanjay61 के अखंड भारत वाले बयान वाला ये flex इस्लामाबाद प्रेस क्लब के सामने रोड डिवाइडर पर लगाया गया है। किसने लगाया पता नहीं।
कोई फ़ैक्ट चेकर बता सकते हैं कि तस्वीर इस्लामाबाद की ही है या मुम्बई जैसी किसी शहर की? pic.twitter.com/V0SAyaKgvt
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 6, 2019
बैनर्स हटाते हुए दिख रही है पाकिस्तानी पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान पुलिस राजधानी इस्लामाबाद में इन बैनर्स को हटाते हुए भी नज़र आ रही है। इससे यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि पाकिस्तान की राजधानी के इस्लामाबाद में भारत समर्थित बैनर्स सड़क किनारे वाकई में लगे हैं। एक भारतीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लगे अखंड भारत के पोस्टर। वहां के लोग पूछ रहे हमारे घर में आकर कौन लगा गया ऐसे पोस्टर और हम सोते रहे।’ पाकिस्तानी पुलिस के एक जवान को बैनर्स हटाते और इकठ्ठा करते देख एक भारतीय ट्विटर यूजर ने लिखा, इसलिए यह पाकिस्तानी है और इसमें कोई संदेह नहीं है।
Police in Pakistan removing Pro-India posters from Islamabad after facing huge embarrassment. Interesting development a day after abolition of Article 370 in Kashmir, India. Wonder which groups in Pakistan put this to embarrass Imran Khan and Asif Ghafoor. pic.twitter.com/92DJEY6Um1
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 6, 2019
पाक पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज किया मामला
इस्लामाबाद में आईएसआई हैडक्वार्टर और पुलिस स्टेशन के पास लगे इन बैनर्स पर शिवसेना नेता संजय राउत के संदेश लिखे हुए थे, जिन्हें हटाने के बाद पाक पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। बैनर्स के शीर्ष पर लिखा था, ‘महा-भारत एक कदम आगे। बैनरों पर लिखा था, आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।’ ये बैनर्स किसने लगाए हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Read : अपनी बॉलिंग स्पीड से बल्लेबाजों में खौफ़ पैदा कर देने वाले इस क्रिकेटर ने भी लिया रिटायरमेंट!
जानकारी के लिए बता दें कि 6 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया। इस संकल्प को संसद के दोनों सदनों ने भी पारित कर दिया है।